Nashik की फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी भीषण आग, कई लोगों के जलने की आशंका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 01, 2023, 05:18 PM IST

Nashik Factory Blast

Nashik Factory Blast Update: नासिक की फैक्ट्री में लगी आग के बाद दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के नासिक जिले की एक फैक्ट्री में रविवार दोपहर हुए धमाके के बाद भीषण आग लग गई. इस आग में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं और एक की मौत हो गई है. यह हादसा नासिक की इगतपुरी तहसील के मुंडेगांव में मौजूद फैक्टी (Mundegaon Factory) में हुआ. हादसे के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है. केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बताया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रशासन की कई टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने बताया, "जिंदल कंपनी में मौजूद एक पॉली फिल्म फैक्ट्री के रिएक्टर प्लांट में एक धमाका हुआ. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 लोग बुरी तरह झुलस गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है." बताया गया है कि घायल हुए लोगों में पांच लोगों की हालत गंभीर है.

यह भी पढ़ें- भारत ने दुश्मन पाकिस्तान को क्यों बता दी अपने परमाणु सेंटरों की लोकेशन, समझिए

 

जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
उन्होंने आगे बताया, "स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और जिले के प्रभारी मंत्री यहां मौजूद हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने हालात पर नजर बना रखी है. पॉली फिल्म फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें लगाई गई हैं." रिपोर्ट के मुताबिक, अभी भी कई लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने का काम चल रहा है. हालांकि, अभी भी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आग कैसे लगी.

यह भी पढ़ें- 'राहुल गांधी का जलवा कायम रहा तो बदल जाएगी 2024 में सरकार'

सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद फैक्ट्री के ऊपर धुआं ही धुआं मंडरा रहा. वीडियो में देखा गया कि फैक्ट्री के ऊपर काफी ऊंचाई तक काला और गहरा धुआं छा गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.