PM Modi at naval seminar: पीएम मोदी ने क्यों कहा साइबर वर्ल्ड, अंतरिक्ष और अर्थव्यवस्था में बढ़ रहा है खतरा?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 18, 2022, 08:59 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit @BJP/twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देते हुए कहा है कि भारत के आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता को चुनौती देने वालों के खिलाफ युद्ध तेज करना है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत के आत्मविश्वास और उसकी आत्मनिर्भरता को चुनौती देने वाली ताकतों के खिलाफ युद्ध तेज करने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ऐसी हर कोशिश को नाकाम करना जरूरी है. पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि जैसे-जैसे भारत वैश्विक मंच पर खुद को स्थापित कर रहा है, वैसे-वैसे दुष्प्रचार के माध्यम से लगातार हमले हो रहे हैं. प्रधानमंत्री ने सोमवार को दिल्ली अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में NIIO सेमिनार स्वावलंबन (NIIO  Seminar Swavlamban) को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने कहा, 'खुद पर भरोसा रखते हुए भारत के हितों को हानि पहुंचाने वाली ताकतें चाहे देश में हों या फिर विदेश में, उनकी हर कोशिश को नाकाम करना है. देश की रक्षा के लिए हमें एक और अहम पक्ष पर ध्यान देना चाहिए. हमें भारत के आत्मविश्वास को, हमारी आत्मनिर्भरता को चुनौती देने वाले ताकतों के विरुद्ध युद्ध तेज करना है.'

1985 के एअर इंडिया विमान बम विस्फोट में आरोपी रिपुदमन सिंह की हत्या, PM Modi की कर चुका था तारीफ

सिर्फ सीमाओं तक नहीं सीमित है रक्षा

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा अब सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि बहुत व्यापक है इसलिए हर नागरिक को इसके लिए जागरूक करना भी उतना ही आवश्यक है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जैसे आत्मनिर्भर भारत के लिए ‘होल ऑफ द गवर्नमेंट एप्रोच’ के साथ आगे बढ़ रहे हैं वैसे ही राष्ट्र रक्षा के लिए भी ‘होल ऑफ द नेशन अप्रोच’ समय की मांग है. भारत के कोटि-कोटि जनों की की यही सामूहिक राष्ट्र चेतना ही सुरक्षा और समृद्धि का सशक्त आधार है.'

इटली के PM ने अविश्वास प्रस्ताव जीतने पर किया कुछ ऐसा, हैरान हो गई पूरी दुनिया

मौजूदा दौर में बदल गया है युद्ध का तरीका

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा कि अब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे भी व्यापक हो गए हैं और युद्ध के तौर-तरीके भी बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ भूमि, समुद्र और आकाश तक ही रक्षा की कल्पना की जाती थी लेकिन अब इसका दायरा अंतरिक्ष, साइबर स्पेस और आर्थिक व सामाजिक स्पेस की तरफ बढ़ रहा है.

केंद्र सरकार ने बढ़ाया रक्षा बजट

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 8 वर्षों में केंद्र की सरकार ने सिर्फ रक्षा का बजट ही नहीं बढ़ाया है बल्कि ये बजट देश में ही रक्षा निर्माण इकोसिस्टम के विकास में भी काम आए, यह भी सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए तय बजट का बहुत बड़ा हिस्सा आज भारतीय कंपनियों से खरीद में ही लग रहा है.

कौन है ललित मोदी जिस पर भारतीय क्रिकेट में भ्रष्टाचार का आरोप, सुष्मिता सेन से करेगा शादी

रक्षा आयात 21 फीसदी हुआ कम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीते चार-पांच सालों में हमारा रक्षा आयात लगभग 21 प्रतिशत कम हुआ है. आज हम सबसे बड़े रक्षा आयातक के बजाय एक बड़े निर्यातक की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं. इस सम्मेलन का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए भारतीय उद्योग और शिक्षा जगत को जोड़ना है.' (भाषा इनपुट के साथ)

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.