Sonia Gandhi questioned By ED: ईडी दफ्तर में सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, कांग्रेस का देश भर में प्रदर्शन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 21, 2022, 02:21 PM IST

Sonia Gandhi Ed Questioning

National Herald case: सोनिया गांधी से (Sonia Gandhi To Face ED) दिल्ली के ईडी दफ्तर में पूछताछ शुरू हो चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष के साथ प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर राहुल और प्रियंका भी पहुंचे थे. दिल्ली और देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन भी कर रहे हैं. 

डीएनए हिंदी: सोनिया गांधी से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की पूछताछ को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन कर रही है और सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. गुरुवार को करीब 11 बजे से ईडी दफ्तर में कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ शुरू हो चुकी है. इससे पहले राहुल गांधी से भी ईडी कई दिनों तक घंटों लंबी पूछताछ कर चुकी है. कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं से नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की जा रही है.  

Sonia की दो टूक, इंदिरा की बहू हूं किसी से नहीं डरती
सोनिया और राहुल से पूछताछ की वजह से कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोल रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विरोधियों के खिलाफ बदले की कार्रवाई का अभियान शुरू किया है. पूछताछ के लिए जाने से पहले सोनिया ने मीडिया से कहा कि मैं इंदिरा गांधी की बहूं हूं, किसी से नहीं डरती.

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब तक सिर्फ सोनिया और राहुल गांधी से ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से भी लंबी पूछताछ हो चुकी है. ममता बनर्जी के भतीजे और उनकी पत्नी से भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ हो चुकी है. विपक्षी दलों का आरोप रहा है कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. 

यह भी पढ़ें: National Herald: सोनिया गांधी से आज ED की पूछताछ, देशभर में कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

Congress देश भर में प्रदर्शन कर रही है 
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया और राहुल से पूछताछ को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता सोशल मीडिया पर मोर्चा खोले हुए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं. सोनिया को समर्थन देने के लिए अलग-अलग हिस्सों से लोग दिल्ली पहुंचे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार विपक्ष को धमकाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेस पार्टी इससे डरने वाली नहीं है और मजबूती के साथ खड़ी है. 

यह भी पढ़ें: आज हो रही सोनिया गांधी से पूछताछ, दिल्ली के इन इलाकों में जाने से बचें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.