National Herald Scam: 50 लाख देकर कैसे बने 2 हजार करोड़ के मालिक?  राहुल-सोनिया से ED आज करेगी पूछताछ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 02, 2022, 10:59 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी. (फाइल फोटो-PTI)

National Herald Scam: राहुल और सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

डीएनए हिंदीः नेशनल हेराल्ड (National Herald) केस में गांधी परिवार की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पूछताछ के लिए बुलाया है. गुरुवार यानी आज दोनों से पूछताछ की जाएगी. ईडी ने इस मामले में पूछताछ के लिए सवालों की लिस्ट तैयार की है. 

7 साल से जमानत पर बाहर हैं सोनिया-राहुल 
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नाडिस के अलावा सुमन दूबे और सैम पित्रोदा को आरोपी बनाया गया है. इन आरोपियों में से मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नाडिस की साल 2020 और 2021 में मौत हो चुकी है. बाकी बचे सभी आरोपियों को दिसंबर 2015 में इस मामले में निचली अदालत से जमानत मिली हुई है. बाद में ED ने मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज कर इस मामले में अपनी जांच शुरू की थी.  

.

ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: कैसे थमेगी कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग? प्रशासन ने उठाए ये कदम

क्या है मामला 
दरअसल सोनिया और राहुल गांधी पर आरोप है कि नवंबर 2010 में यंग इडिंया नाम से कंपनी बनाई, जिसमें उन दोनों के 76 प्रतिशत शेयर थे. उनके अलावा मोती लाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडिस के पास शेष बचे 24 प्रतिशत शेयर थे. सोनिया-राहुल गांधी ने केवल 50 लाख रुपये देकर नेशनल हेराल्ड की 2000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर मालिकाना हक ले लिया. ये पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग का है, जिसे आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया. 

ये भी पढ़ेंः 'बीजेपी नेता गिद्ध हैं, किसी के मरने का कर रहे इंतजार कि खा सकें'  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.