डीएनए हिंदी: दो से तीन महीनों में लोकसभा के चुनाव होने हैं. देश के करोड़ों मतदाता अपने सांसद चुनेंगे और इसी के आधार देश की नई सरकार और प्रधानमंत्री तय होंगे. इससे पहले, केंद्रीय चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस से ठीक पहले चुनाव आयोग की ओर से राज्यवार मतदाताओं का डेटा जारी किया है. इसमें बताया गया है कि किस राज्य में कितने मतदाता हैं जो इस बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालेंगे. इसी के आधार पर वोटर लिस्ट भी पब्लिश की जाएगी और जिनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल होगा वही लोकसभा चुनाव में वोट डाल पाएंगे.
नए आंकड़ों के मुताबिक, कुछ राज्यों में मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है तो कुछ राज्यों में कमी भी आई है. 2019 की तुलना में इस बार पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या में इजाफा हुआ है. इन युवाओं की संख्या दिल्ली, बिहार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड में बढ़ी है. महिला मतदाताओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है. ऐसे में यह समझा जा सकता है कि इस साल के लोकसभा चुनाव में महिलाएं और युवा मतदाता काफी अहम हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 'मार्च से पहले न जाएं अयोध्या', PM मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों को दी सलाह
किस राज्य में कितने वोटर?
जम्मू-कश्मीर- 86.93 लाख
हिमाचल प्रदेश- 55 लाख
उत्तराखंड- 82.43 लाख (82,43,423)
पंजाब- 2.14 करोड़ (2,14,99,804)
राजस्थान- 5.26 करोड़
दिल्ली-1.47 करोड़ (1,47,18,119)
हरियाणा- 1.93 करोड़ (1,93,31,458)
उत्तर प्रदेश- 15 करोड़
बिहार- 7.64 करोड़ (7,64,33,329)
मध्य प्रदेश- 5.6 करोड़
झारखंड- 2.26 करोड़
आंध्र प्रदेश- 4.08 करोड़ (4,08,07,256)
कर्नाटक- 5.33 करोड़ (5,33,77,162)
तमिलनाडु- 6.18 करोड़ (6,18,90,348)
मणिपुर- 20 लाख (20,26,000)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.