Haryana: 17 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी लेंगे CM पद की शपथ, PM Modi के साथ ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम

| Updated: Oct 12, 2024, 01:16 PM IST

Haryana News: हरियाणा में नायब सिंह सैनी CM पद की शपथ लेने वाले हैं. वहीं इस शपथ समारोह में पीएम मोदी सहित कई बड़े-बड़े नेता भी शामिल होंगे.  ये शपथ समारोह हरियाणा के  पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में  आयोजित किया जा रहा है. 

Nayab Singh Saini: हरियाणा में राजनीतिक बदलाव के तहत नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में PM नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और BJP के प्रमुख पदाधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. यह समारोह पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में आयोजित होगा, और इसकी शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी.

पीएम से मिल चुकी है अनुमति 
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि शपथ ग्रहण के लिए पीएम की अनुमति मिल चुकी है. हाल ही में नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और अन्य शीर्ष बीजेपी नेताओं से मुलाकात की. इसके अलावा, उन्होंने केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी बातचीत की थी. सैनी मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री बने थे. वहीं यह दूसरी बार होगा, जब वे राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालेंगे. 


ये भी पढ़ें- दशहरा रैली में RSS प्रमुख की हुंकार, 'हिंदुओं को समझना होगा दुर्बल रहना अपराध...'


इन पार्टियों ने जिते इतने सीट 
वहीं आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए, सैनी की नियुक्ति से राज्य की राजनीति में नया परिवर्तन आया है. उनका OBC समुदाय से आना, भाजपा की सामाजिक संतुलन की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 48 सीटें जीतकर सरकार बनाने में सफलता पाई है. यह तीसरी बार है जब भाजपा राज्य में सत्ता संभाल रही है. चुनावी सर्वेक्षणों के विपरीत, बीजेपी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाई. कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी (JJP), और आम आदमी पार्टी (AAP) कमजोर साबित हुईं, जबकि इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) सिर्फ 2 सीटें ही जीत पाई.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.