डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और सांसद फारूक अब्दुल्ला एक बार फिर चर्चा में है. इस बार वह अपने विवादित बयान की वजह से लोगों के निशाने पर हैं. दरअसल नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने हर घर तिरंगा योजना पर कह दिया कि अपने घर में रखो. उनके इस बयान की लोग काफी निंदा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें सरकार के साथ देश और तिरंगे से भी दिक्कत है.
Viral हो रहा है वीडियो
उनसे ईद और राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सवाल किए जा रहे थे और फारूक अब्दुल्ला उसका तसल्ली से जवाब भी दे रहे थे. पहले उन्होंने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि सब लोग घर में शांति से ईद मनाएं और गरीबों की मदद करें. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए कहा कि 9 तारीख को यशवंत सिन्हा जी यहां पर तशरीफ ला रहे हैं. उनसे बातचीत होगी और आपको (प्रेस) भी बताया जाएगा. इसके बाद एक पत्रकार ने पूछा कि केंद्र की हर घर तिरंगा योजना को आप किस तरह से देखते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उसे अपने घर में रखो और कुछ खीजते हुए गाड़ी के अंदर बैठकर चले गए.
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुरू की गई योजना
केंद्र सरकार ने आजादी 75वें साल के मौके पर देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों में झंडा लगाने का आग्रह किया है. ज्यादातर लोगों के अंदर इसे लेकर काफी उत्साह है. बता दें कि इस साल आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं और इसे दुनिया भर में आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: देवी काली पर बयान के बाद महुआ मोइत्रा छोड़ेंगी पार्टी? TMC को किया अनफॉलो
पहले भी कई बार दे चुके हैं विवादित बयान
फारूक अब्दुल्ला पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने चीन के साथ एलएसी पर तनाव के लिए अजीब बयान देते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किए जाने की वजह से सीमा पर तनाव हुआ है. उनके इस बयान की भी काफी आलोचना हुई थी.
यूपीए की बैठक में विपक्ष उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार बनाना चाहता था लेकिन फारूक अब्दुल्ला ने इससे इनकार कर दिया था. उन्होंने ममता बनर्जी समेत दूसरे नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा था कि वह विनम्रता से यह प्रस्ताव अस्वीकार रहे हैं. हालांकि, विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को उन्होंने समर्थन देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया इस्तीफा, उपराष्ट्रपति पद के लिए चल रहा है नाम!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.