डीएनए हिंदी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने आखिरकार बगावत कर ही दी है. अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि यहां शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है. राजभवन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ एनसीपी नेता अजित पवार और छगन भुगबल भी मौजूद हैं.
एनसीपी में लगातार हाशिए पर चल रहे अजित पवार ने आज अपने घर पर एक बैठक बुलाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, वह महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष बनना चाहते थे लेकिन पार्टी इसके लिए तैयार नहीं हो रही थी. ऐसे में उनके समर्थक विधायक भी उन पर दबाव बना रहे थे कि वह फैसला लें. इस मीटिंग से निकलते के बाद अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ सीधे राजभवन पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बीजेपी का साथ देंगी या नहीं? मायावती ने बता दिया क्या है उनका प्लान
बैठक में आई थीं सुप्रिया सुले
अजित पवार के घर बुलाई गई इस बैठक में एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और दूसरे कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी आए थे. हालांकि, सुप्रिया सुले इस मीटिंग के बीच से ही चली गईं. इस बैठक में दिलीप वलसे पाटिल, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, सुप्रिया सुले, अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ जैसे नेता भी शामिल हुए थे.
एकनाथ शिंदे के साथ राजभवन पहुंचे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत ने कहा, 'मीटिंग के बाद ही हम आपको कुछ बता पाएंगे. हम फिलहाल राजभवन जा रहे हैं.' इससे पहले, अजित पवार अपनी पार्टी के कई विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सड़क पर बने थे मंदिर और मज़ार, सुबह-सुबह चल गया बुलडोजर
इस पूरे मामले पर शरद पवार का कहना है, 'मुझे नहीं पता है कि आखिर ये मीटिंग बुलाई क्यों गई है लेकिन विपक्ष का नेता होने के नाते अजित पवार को विधायकों की बैठक बुलाने का अधिकार है. वह नियमित तौर पर यह करते रहते हैं. मुझे इस मीटिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.