डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त गुटबाजी अपने चरम पर है और एक-दूसरे पर खूब बयानबाजी भी हो रही है. एनसीपी में दरार के बाद से दोनों गुट के लोग एक-दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कुछ दिन पहले डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने भतीजे रोहित को बच्चा कहा था. इस पर पलटवार करते हुए अब एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने अपने भाई को बूढ़ा कह दिया है. उन्होंने कहा कि दादा खुद अब 65 साल के हो गए हैं और सीनियर सिटिजन हैं. लगातार हो रही बयानबाजी के बाद अब इसके आसार नहीं दिख रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले दोनों धड़े में कोई सुलह होगी. अजित पवार पहले ही कह चुके हैं कि अब उन्हें चाचा शरद पवार के साथ की जरूरत नहीं है और सिर्फ उनका आशीर्वाद चाहते हैं.
दरअसल यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब अजित पवार के भतीजे रोहित पवार ने कहा था कि शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के 8 सांसद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. अजित पवार के साथ गए विधायक और सांसद भी पार्टी के साथ नहीं हैं. इसके जवाह में डिप्टी सीएम ने कहा था कि वह (रोहित) अभी बच्चा है और उसकी बातों का जवाब देने की जरूरत नहीं समझता हूं. वह इतना महत्वपूर्ण नहीं है कि मैं जवाब दूं. पार्टी के प्रवक्ता फोरम से अपनी बात कहेंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में शीतलहर के कहर से राहत नहीं, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
भाई के लिए तल्ख हो रहे सुप्रिया सुले के तेवर
अजित पवार के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार में शामिल होने के काफी वक्त बाद तक सुप्रिया सुले ्पने चचेरे भाई के लिए बयानबाजी से बचती रही थीं. उन्होंने खुल तौर पर कभी प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनके लहजे में भी बदलाव नजर आने लगा है. उन्होंने कहा, 'अजित दादा (भाई) भी अब 65 साल के हो गए हैं और इस लिहाज से वह अब एक सीनियर सिटीजन ही हैं.' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इन बातों को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि एक चाचा ने अपने भतीजे के बारे में कुछ कहा है.
शरद पवार पर भी निशाना साध चुके हैं अजित
अजित पवार की तल्खी अपने चाचा और उनके समर्थकों से छुपी नहीं है. कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि चाचा (शरद पवार) 80 साल के हो गए हैं और लेकिन अब भी सत्ता से दूर नहीं होना चाहते हैं. महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में कहा जाता है कि पवार परिवार में विवाद काफी सालों से चल रहा था और इसके पीछे उत्तराधिकार की लड़ाई है. शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को विरासत सौंपना चाहते हैं और अजित पवार को यह बात नागावार गुजरी. आखिरकार उन्होंने अपना रास्ता अब अलग कर ही लिया है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं मरियम शिउना और जाहिद रमीज, जिन्होंने मालदीव की कराई थू-थू?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.