डीएनए हिंदी: अजित पवार के बगावत के बाद एनसीपी पर दावे को लेकर मामला गरमा गया है. शरद पवार और अजित पवार दोनों गुट पार्टी पर अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं. इसी के मद्देनजर दोनों खेमों ने आज अलग-अलग बैठक बुलाई. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने मुंबई के MET बांद्रा में अपने गुट के विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान अजित पवार ने एनसीपी चीफ शरद पवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शरद पवार की उम्र को लेकर सवाल उठाए.
अजित पवार ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि पवार साहब आपकी उम्र 83 साल हो गई है, आप रिटायर क्यों नहीं होते? हम सरकार चला सकते है , हम में ताकत है. फिर हमें मौका क्यों नहीं दिया गया. किसी भी घर में 60 साल के बाद बुजुर्ग रिटायर हो जाते हैं और आशीर्वाद देने का काम करते हैं लेकिन आप ऐसा क्यों नहीं करते? आपका समय अब आशीर्वाद देने का है.
ये भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- अजित पवार को लेकर भाजपा से नाराज सीएम शिंदे? जानें वे 5 पॉइंट्स जिनसे उठा है ये सवाल
अजित पवार यहीं नहीं रुके उन्होंने शरद पवार के पिछले फैसलों को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 2004 में कांग्रेस से ज्यादा विधायक होने के बावजूद एनसीपी ने सीएम पद का मौका खो दिया. अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता, तो अभी तक महाराष्ट्र में केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री होता. उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा विलन बनाया गया. मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं सौपी गई. अजित के बयान में सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने को लेकर भी नाराजगी जताई.
ये भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- 'चाचा भतीजा' की राजनीति में पहले भी रही है तकरार, पढ़ें महाराष्ट्र से लेकर यूपी-बिहार तक कहां क्यों बिगड़ी बात
शरद पवार के अड़ियल रवैये से परेशान थे अजित
अजित पवार के बयान से साफ झलक रहा था कि वह एनसीपी की कमान संभालना चाहते थे. वह नई सोच के हिसाब से आगे बढ़ना चाहते थे. 2 मई को जब शरद पवार ने इस्तीफा दिया उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी की कमान अब वो संभालेंगे, लेकिन पवार ने इस्तीफा वापस ले लिया. अजित ने इस पर सवाल उठाया कि अगर पद नहीं छोड़ना था तो इस्तीफा क्यों दिया. मैंने कई बार सुप्रिया सुले को बताया कि आप समझाएं, लेकिन सुप्रिया कहती हैं कि पिताजी बहुत अड़ियल हैं. सवाल ये है किस बात का अड़ियल रवैया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.