NEET एग्जाम में छात्रा से जबरन उतरवाया ब्रा, 100 ल​ड़कियों ने दर्ज कराई शिकायत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 18, 2022, 07:55 PM IST

एग्जामिनेशन सेंटर पर हुई छात्राओं से बदसलूकी. (सांकेतिक तस्वीर)

संस्थान ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से अपना हाथ पीछे खींच लिया है. संस्थान में एग्जाम कराने वाली एजेंसी पर गलती का ठीकरा फोड़ा है.

डीएनए हिंदी: मेडिकल एंट्रेस एग्जाम (NEET 2022) के दौरान कुछ छात्राओं के साथ केरल (Kerala) के एक संस्थान में बदसलूकी हुई है. छात्रा को एग्जाम देने से पहले ब्रा उतारने के लिए मजबूर किया गया. एग्जाम सेंटर (Exam Center) में एंट्री से पहले उसे जांच प्रक्रिया के दौरान मेटल डिटेक्शन स्टेज पर अंडरगारटमेंट उतारने के लिए मजबूर किया गया. यह घटना केरल राज्य के कोल्लम स्थित एक एग्जामिनेशन सेंटर में हुई है.

ड्रेस कोड के मुताबिक छात्राओं को परीक्षा में एंट्री करके ववक्त कोई भी मेटल ऑब्जेक्ट पहनकर न आने की हिदायत दी गई थी. नीट एडवाइजरी में ब्रा और अंडरगारमेंट्स को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.

Drug Racket in Delhi: 1 करोड़ के ड्रग्स के साथ मॉडल अरेस्ट, DU में करता था सप्लाई

100 लड़कियों के जबरन उतरवाए गए ब्रा

छात्रा को गहरे मानसिक यातना से गुजरना पड़ा है. छात्राओं का कहना है कि एग्जाम सेंटर पर हुई उनसे यह बदसलूकी मानसिक अघात पहुंचा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 100 लड़कियों ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. कोट्टारक्का में छात्राओं ने पुलिस उपाधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई है. 

Mumbai में पकड़ी गई 362 करोड़ रुपये की हेरोइन, जानिए क्या है इसका दुबई कनेक्शन

कैसे पता चली बदसलूकी की बात?

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब एग्जाम सेंटर के बाहर छात्राएं बाहर निकलीं तो उन्हें डिब्बों में अंडरगारमेंट्स दिखे. केरल के मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में स्थित अयूर चदायमंगलम केंद्र ने पूरी घटना से हाथ पीछे खींच लिया है. उन्होंने कहा है कि छात्राओं की तलाशी और बायोमेट्रिक जांच बाहरी एजेंसियों ने की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.