NEET UG की 38 याचिकाओं पर CJI की बेंच आज करेगी सुनवाई

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Jul 08, 2024, 09:42 AM IST

नीट (NEET UG) पेपर लीक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में 38 याचिकाओं पर सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में आज 10:3O बजे हियरिंग शुरू होगी.

NEET UG परीक्षा 2024 ममाले में दायर हुई तमाम याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके साथ ही नीट कैंसिलेशन के ममाले पर भी पैसला सुनाया जाएगा. चीफ जस्टिसट ऑफ इंडिया चंद्रचूड़ सिंह और जज जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा इस मामले की सुनवाई करेंगे. इन याचिकाओं में 5 मई को हुई परीक्षा में गड़बड़ी पर जांच करने की अनुरोध वाली याचिकाएं भी शामिल हैं. 

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि इस साल 5 मई 2024, की नीट यूजी परीक्षा में लगभग 24 लाख बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया था. परीक्षा वाले दिन से ही आरोप लग रहे थे कि परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. इसके बाद जब नीट के नतीजे आए तो 67 स्टूडेंट्स टॉपर बने. NTA ने घोषणा की कि जिन 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, उनकी परीक्षा फिर से होगी. इन स्टूडेंट्स के लिए फिर से परीक्षा आयोजित हुई पर कुल 813 ने ही एग्जाम दिया. 


ये भी पढ़ें-UP Crime News: बेरोजगारी ने ली जान! वाराणसी में पति ने लगाई फांसी, Gorakhpur में पत्नी छत से कूदी


सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर 
11 जून को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन फिर से होना चाहिए. इस पर कोर्ट ने कहा कि परीक्षा की शुचिता भंग हुई है और सेंट्रल गवर्नमेंट व एनटीए से इस बात जवाब मांगा. 
देशभर में इस मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ. आज इस मामले में फिर से सुनवाई होनी है. गड़बड़ी पाए जाने पर दोबारा परीक्षा कराने के निर्देश दिए जा सकते हैं. 

 ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.