Neha murder case: क्या है नेहा मर्डर केस, जिसके जिक्र से बढ़ा कर्नाटक का सियासी पारा, अब CID करेगी जांच

Written By कविता मिश्रा | Updated: Apr 22, 2024, 06:05 PM IST

Neha Murder Case (Photo - PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के हुबली में एक रैली के दौरान नेहा मर्डर केस का जिक्र किया. जिसके बाद नेहा हिरेमत मर्डर केस को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. अब इस केस की जांच CID करेगी.

कर्नाटक के हुबली में 18 अप्रैल 2024 को  बीवीबी कॉलेज कैंपस में कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने नेहा को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक नेहा की मौत हो गई. इसे लव जिहाद कहा जा रहा है. इस घटना में लव जिहाज एंगल को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर निशाना साधने लगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कर्नाटक पहुंचे तो उन्होंने नेहा मर्डर केस का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे उस सोच से सतर्क रहें, जिसे कांग्रेस सरकार बढ़ावा दे रही है. अब इस घटना पर  कर्नाटक का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है.  इस मुद्दे पर भाजपा आज प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था,''भारत में कांग्रेस पार्टी जिस सोच को बढ़ावा दे रही है वह काफी खतरनाक है. हमारी बेटियों पर हमले हो रहे हैं, सार्वजनिक जगहों पर बम धमाके हो रहे हैं, जो लोग भजन-कीर्तन सुन रहे हैं उन पर हमले हो रहे हैं. ये साधारण घटनाएं नहीं हैं. इसलिए मैं बेंगलुरु और कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि आपको कांग्रेस से सतर्क रहना चाहिए." 

बीजेपी ने किया प्रदर्शन 

भाजपा का आरोप है कि इस मामले में कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण कर रही है. बीजेपी ने सोमवार को कई जगहों पर प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने नेहा हीरेमथ की तस्वीर वाले बैनर हाथों में लेकर न्याय की मांग की. इस मुद्दे
पर बढ़ते सियासी घमासान के बीच बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने इस हत्याकांड को लव जिहाद बताते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है. उन्होंने कहा, ''प्रियंका गांधी कहती थीं कि लड़की हूं लड़ सकती हू ऐसे में वो बताएं कि नेहा की लड़ाई कौन लड़ेगा. सोनिया और प्रियंका गांधी के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. पूरा देश एकजुट हो गया कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.'' अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सहित कई संगठनों ने नेहा की हत्या के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए. आरोपी को फांसी देने की मांग की जा रही है.

नेहा की हत्या के खिलाफ विरोध जताने के लिए हुब्बली के मुस्लिम समुदाय ने सोमवार को बंद का आह्वान किया है. धारवाड़ की अंजुमन-ए-इस्लाम के प्रेसिडेंट इस्माइल तमतगार ने कहा कि सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक मुस्लिम समुदाय के सभी व्यापारी नेहा की आत्मा की शांति की दुआ करते हुए दुकानें बंद रखेंगे. नेहा के लिए एक रैली भी निकाली जाएगी, हमारा प्रदर्शन ये संदेश देने के लिए है कि किसी बच्ची के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. हम इस हत्या की आलोचना करते हैं. 


क्या है नेहा मर्डर केस?

23 वर्षीय कॉलेज छात्रा नेहा हीरेमेथ की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज परिसर में उसके पूर्व सहपाठी फैयाज ने चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी.  सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि आरोपी फैयाज ने मौके से भागने से पहले नेहा को कई बार चाकू मारा था. बताया जा रहा है कि नेहा एमसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी, वहीं फैयाज पहले उसके साथ पढ़ता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पीटीआई के अनुसार, फैयाज ने पूछताछ के दौरान बताया कि नेहा उसके साथ रिश्ते में थी और पिछले  कुछ दिनों से अचानक वह उससे दूर रहने लगी थी इसलिए उसने उसे मौत के घाट उतार दिया. 

नेहा के पिता बोले- ये लव जिहाद नहीं है तो क्या है?

नेहा के पिता ने कहा, ''हत्या का मकसद यह है कि पीड़िता ने आरोपी के प्रेम प्रस्ताव पर हामी नहीं भरी थी. घटना होने से पहले हमारी आरोपी से बातचीत हुई थी, जहां हमने उसे समझाया था कि हम हिंदू हैं और आप मुस्लिम हैं, इसलिए हम आपको शादी करने की अनुमति नहीं दे सकते.'' उन्होंने इस घटना को लव जिहाद बताते हुए कहा कि आरोपी ने उनकी बेटी को फंसाने की योजना बनाई थी. वे उसे धमकी दे रहे थे लेकिन हमारी लड़की ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.