डीएनए हिंदी: भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर इस समय अपने एक गाने के चलते काफी वायर हो गई हैं. यूपी में का बा नाम के गाने के जरिए योगी सरकार पर सवाल उठाने वाली नेहा सिह राठौर को हाल ही में यूपी पुलिस ने नोटिस थमाया है. प्रशासन ने नेहा सिंह राठौर पर समाज में तनावपूर्ण माहौल पैदा करने के आरोप लगाए हैं. नेहा सिंह मुखर इन पुलिसिय कार्रवाई के बावजूद काफी मुखर हैं. इस बीच उनकी लव स्टोरी को लेकर काफी चर्चा हो रही है जो कि खुद उन्होंने ही सुनाई थी.
नेहा सिंह राठौर ने बताया कि वह शुरू से ही बगावती तेवरों वाली थी और अपने हक के लिए अपने ही बड़े बुजुर्गों से भी सवाल करने लगती थीं. उन्होंने बताया कि उन्हे घर पर अनेक तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ा. उन्हें लड़की होने के चलते घर में कभी ज्यादा प्यार नहीं मिला. उन्होंने बताया कि उन्हें फोन तक नहीं रखने दिया गया था और उनके गाना गाने से भी घर वाले चिढ़ते थे.
Chhatisgarh 10th Board Exam: इस दिन शुरू होंगी 10वीं की परीक्षाएं, बोर्ड ने किए ये खास इंतजाम
भाई ने तोड़ दिया था फोन
बता दें कि नेहा ने पिछले साल हिमांशू से शादी की थी. अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह एकबार हिमांशू से बात कर रहीं थी और उनकी मां ने पकड़ लिया था. इसके बाद उनके भाई ने उनका फोन तक तोड़ दिया था. इतना सब हो जाने के बावजूद नेहा ने हिमांशू से शादी की और वे साथ में रहते हैं.
गाना गाने का ही था जुनून
नेहा सिंह ने बताया कि वह शुरू से ही उद्दंड थीं. वह गाने से प्यार करती थीं. कोई उन्हें चाहे मारे या पीटे लेकिन वह गाना गाना कभी नहीं छोड़ती थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें एक बार उनके भाई ने बॉयफ्रेंड से फोन पर बात करते हुए पकड़ा लिया था और कहा था कि उनको कटोरी में भी कोई भीख नहीं देगा.
ये भी पढ़ें- एयर इंडिया विमान हादसा: फ्लाइट का रनवे पर टायर फटा, 173 यात्री लेकर काठमांडू से आ रही थी दिल्ली
नेहा ने बताया कि जब वह शुरू में गाने के वीडियोज डालती थी तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगते थे. नेहा का कहना था वह इनसे डरी नहीं बल्कि उन ट्रोल्स ने ही नेहा सिंह राठौर की पहचान बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. नेहा के गाने अब सरकारों को भी चुभने लगे हैं जिसके चलते यूपी पुलिस उनके घर नोटिस लेकर पहुंच गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.