भारत-नेपाल के बीच फिर उठा सीमा विवाद, नेपाल सरकार ने रुकवाया बॉर्डर के पास बन रही सड़क का काम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 01, 2022, 06:58 PM IST

नेपाल-भारत के बीच उठा सीमा विवाद

India Nepal Border Dispute: बिहार के सीतामढ़ी में नेपाल बॉर्डर के पास बन रही एक सड़क को लेकर नेपाल सरकार ने आपत्ति दर्ज कराई है.

डीएनए हिंदी: भारत और नेपाल के बीच नए सिरे से सीमा विवाद शुरू हो गया है. बिहार के सीतामढ़ी में भारतीय सीमा के अंदर बन रही सड़क के काम को नेपाल सरकार ने रुकवा दिया है. नेपाल सरकार ने बॉर्डर (India Nepal Border) के पास बन रही इस सड़क के चौड़ीकरण पर आपत्ति जताई है.यह सड़क सीतामढ़ी के कई इलाकों को नेपाल बॉर्डर पर भिट्ठामोड़ और नेपाल के जनकपुर से जोड़ती है. इसी सड़क पर एक पुल का भी निर्माण होना है.
 
कुछ दिन पहले ही नेपाल के अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा के करीब 1.10 किलोमीटर में सड़क के चौड़ीकरण पर आपत्ति जताई थी. इसी के बाद इस सड़क का काम रोक दिया गया है. यह सड़क बिहार की राजधानी पटना से 135 किलो मीटर उत्तर में सीतामढ़ी जिले के सुरसंड ब्लॉक में सीमा के पास बन रही है. अधिकारियों ने बताया कि मामले के समाधान के लिए राज्य के गृह विभाग को पत्र भेज दिया गया है. इस सड़क को राज्य सड़क निर्माण विभाग (RCD) की ओर से बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- सड़क निर्माण में खामी पर बिफरे जितिन प्रसाद, ठेकेदारों की लगा दी क्लास

सीतामढ़ी को नेपाल से जोड़ती है सड़क
राज्य सड़क निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने दावा किया कि यह क्षेत्र सर्वेक्षण रिकॉर्ड के अनुसार, क्षेत्रीय कमान के अंतर्गत आता है. ऐसे में भारत का सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ है. लोगों को यहां से आने-जाने में काफी परेशानी होती है. यह सड़क सीधी सीतामढ़ी के कई इलाकों को नेपाल बॉर्डर पर भिठ्ठामोड़ और नेपाल के जनकपुर से जोड़ती है. यहां पुल निर्माण कराया जाना है. पुल निर्माण का कार्य अभी शुरू ही हुआ था कि इसी बीच नेपाल सरकार ने उस पर रोक लगा दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

india nepal border nepal border nepal news nepal news in hindi