डीएनए हिंदी: नेपाल के पोखरा में विमान हादसे में मारे गए पांच भारतीय लोगों में से एक गाजीपुर के शराब व्यापारी भी थे. वे पुत्र प्राप्ति की मन्नत पुरी होने के बाद नेपाल में भगवान शिव के पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए गए थे. वे यहां मन्नत पूरी होने पर धन्यवाद देने की इच्छा से दर्शन करने आए थे लेकिन इस दौरान ही उनका येति एयरलाइन की विमान दुर्घटना में निधन हो गया. मृतक का नाम सोनू बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक सोनू सिर्फ भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करना चाहते थे और मत्था टेक कर धन्यवाद करना चाहते थे. बेटा होने की उनकी इच्छा हाल में पूरी हुई थी. उनका बेटा अभी छह माह का है. सोनू की जिले में शराब की दुकान है. उसका अलावलपुर चट्टी में एक घर है लेकिन वह वर्तमान में वाराणसी के सारनाथ में रह रहे थे.
PM मोदी ने दिल्ली में किया रोड शो, BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए शामिल
सोनू के रिश्तेदार और चक जैनब गांव के प्रधान विजय जायसवाल ने बताया, "सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी को नेपाल गया था." विजय जायसवाल ने बताया कि मृतकों में सोनू के 3 अन्य दोस्त अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा और अनिल कुमार राजभर भी शामिल हैं. विजय जायसवाल ने कहा, "जैसे ही विमान दुर्घटना की सूचना मिली तो पूरा गांव सोनू के घर के बाहर एकत्र हो गया था. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों को इस दु:खद घटना की सूचना दी थी."
राजस्थान में दो गुटों की बीच खूनी संघर्ष, सरेआम चली गोलियां, 2 की मौत, कई घायल
जानकारों का कहना था कि पोखरा में पैराग्लाइडिंग करने के बाद सोनू अगले दिन ही वापस गाजीपुर आने वाले थे. अधिकारियों ने नेपाल में बताया कि चारों पशुपतिनाथ मंदिर के पास गौशाला में रुके थे और फिर पोखरा जाने से पहले थमेल में होटल ‘डिस्कवरी इन’ में रुके थे. उन्होंने कहा कि वे गोरखपुर के रास्ते पोखरा से भारत लौटने की तैयारी में थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.