Digi Yatra: एयरपोर्ट पर चेहरे से ही हो जाएगा चेक-इन, कल से यही होगी आपकी पहचान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 30, 2022, 08:18 PM IST

Digi Yatra के जरिये चेहरे की पहचान से ही एयरपोर्ट पर ज्यादातर औपचारिकताएं पूरी होंगी.

Facial Recognition के जरिये एयरपोर्ट पर चेक-इन और सेल्फ-बैग ड्रॉप जैसी सुविधाएं देने के लिए Digi Yatra सेवा की शुरुआत की जा रही है.

डीएनए हिंदी: आप हवाई यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. हवाई यात्रा को पेपरलैस और कम से कम झंझट वाली बनाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय Digi Yatra सेवा का आधिकारिक लॉन्च करने जा रहा है. कागजी दस्तावेजों के बजाय फेशियल रिक्गनेशन (Facial Recognition) और आधार कार्ड या मोबाइल फोन के जरिये ई-बोर्डिंग प्रोसेस की सुविधा देने वाली यह सेवा 1 दिसंबर से शुरू की जाएगी. इसकी शुरुआत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhia) दिल्ली एयरपोर्ट से करेंगे. इसके बाद हवाई यात्रा में आपका चेहरा ही आपकी पहचान बन जाएगा. पहले चरण में इसकी शुरुआत देश के तीन शहरों के एयरपोर्ट पर की जाएगी. जबकि साल 2023 में इसमें 4 शहर और शामिल किए जाएंगे. 

पढ़ें- Maharashtra Politics: ठाकरे-आंबेडकर का साथ आना बीजेपी पर कितना पड़ेगा भारी, क्या नया गठबंधन हिला देगा सरकार?

तीसरे चरण से पूरे देश में मिलेगी सेवा

Digi Yatra नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ ही ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) की संयुक्त पहल है, जिसे सबसे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport), बेंगलुरु के कैंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) और वाराणसी से इसकी शुरुआत होगी. इसके बाद मार्च, 2023 में इसका दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. इस चरण में 4 शहरों विजयवाड़ा, हैदराबाद, कोलकाता और पुणे के एयरपोर्ट पर ये सुविधा शुरू की जाएगी. तीसरे चरण से देश के सभी एयरपोर्ट एकसाथ Digi Yatra के जरिये हाइटेक ई-बोर्डिंग सुविधा वाले बन जाएंगे.

पढ़ें- Gujarat Elections 2022: योगी-योगी के शोर में खो गए गोधरा के 'किंग', सुर्खियों में रहने के हैं पुराने एक्सपर्ट

जानिए क्या है Digi Yatra प्रोजेक्ट

सरकारी वेबसाइट India.gov.in के मुताबिक, Digi Yatra हवाई यात्रियों के सफर को पूरी तरह डिजिटल अनुभव से जोड़ देगा. इसके लिए Digi Yatra Plateform के जरिये यात्रियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद एयरपोर्ट पर उन्हें सभी चेक पॉइंट्स जैसे, एंट्री पॉइंट चेक, सिक्योरिटी चेक एंट्री, एयरक्राफ्ट बोर्डिंग आदि पर फेशियल रिक्गनाइजेशन सिस्टम के जरिये डिजिटल एंट्री मिलेगी. इसके अलावा सेल्फ बैग ड्रॉप और चेक-इन के लिए भी इस सिस्टम का यूज हो पाएगा. इससे पूरी यात्रा पेपरलैस हो जाएगी और यात्रियों को बार-बार अपनी पहचान से जुड़े दस्तावेज भी नहीं दिखाने होंगे. 

पढ़ें- Hijab पहनाकर ही मानेगा कर्नाटक वक्फ बोर्ड! अब अपना पैसा लगाकर स्कूल खोलने की तैयारी

Digi Yatra Foundation करेगा इसकी देखरेख

Digi Yatra प्रोजेक्ट को लागू करने और संचालित करने के लिए डिजि यात्रा फाउंडेशन (DYF) बनाया गया है. DYF पूरे देश में इस सिस्टम के तहत पैसेंजर आईडी वेलिडेशन प्रोसेस का कस्टोडियन होगा. DYF का गठन साल 2019 में कंपनी एक्ट, 2013 की सेक्शन-8 के तहत सरकारी-निजी साझेदारी के तौर पर किया गया था. इस संयुक्त कंपनी में 26 परसेंट शेयर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India) और बाकी 74 परसेंट शेयर बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और कोच्चि एयरपोर्ट्स के निजी ऑपरेटर हैं.

INPUT- अंबरीश पांडेय

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.