कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक बड़ा विवादित बयान दिया है. दरअसल वो बुधवार को एक मीडिया इंटरव्यू में देश की विविधता और लोकतंत्र पर अपने विचार रख रहे थे. इस दौरान उन्होने कहा कि देश के उत्तर-पूर्व के लोग चीनी की तरह दिखते हैं, वहीं दक्षिण के लोग अफ्रीकी दिखते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम विश्वभर में लोकतंत्र के एक बेहतरीन मिसाल हैं. हम भारत जैसे विविध राष्ट्र को एकसूत्र में रख सकते हैं, जहां उत्तर-पूर्व के निवासी चीनी जैसे दिखाई पड़ते हैं. पश्चिम भारत के निवासी अरब जैसे दिखाई पड़ते हैं, उत्तर भारत के निवासी शायद श्वेत जैसे दिखाई पड़ते हैं और दक्षिण भारत के निवासी अफ्रीका जैसे दिखाई पड़ते हैं.
सुधांशु त्रिवेदी ने की सैम पित्रोदा के बयान की आलोचना
सैम पित्रोदा के इस विवादित बयान को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने जमकर उनपर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस के चेहरे का नाकाब उतरता जा रहा है, राहुल गांधी के गुरू ने भारतीय के निवासियों को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. अब उन्होंने भारत की पहचान को लेकर सवाल खड़े किए हैं. विदेशी मानसिकता के प्रश्नों पर क्या कहा जाए. वो अपने दिमाग में लगे विदेशी पर्दे को हटाएं. इनको देश को लेकर कुछ भी मालूम नहीं है.'
(ये खबर ANI की इनपुट की मदद से बनाई गई है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.