देश में 1 जुलाई से लागू होंगे 3 नए Criminal Laws, IPC और CRPC की होगी छुट्टी

अनामिका मिश्रा | Updated:Jun 27, 2024, 12:10 PM IST

new criminal laws

देश में 1 जुलाई से तीन नए क्रिमिनल कानून लागू होने जा रहे हैं. नए कानून के लागू होते ही देश में आईपीसी और सीपीआरपीसी की छुट्टी हो जाएगी.

देश में 1 जुलाई से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय न्याय संहिता (BNS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू हो जाएगा. इसके साथ ही आईपीसी के तहत अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानून खत्म हो जाएंगे. केंद्र सरकार ने शनिवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. तीनों कानूनों को पिछले साल 21 दिसंबर को संसद की मंजूरी मिल गई और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 दिसंबर को अपनी सहमति दे दी थीं.

कैसे होगा बदलाव
1 जुलाई से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी ) की जगह भारतीय न्याय संहिता, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो जाएगा. तीनों कानूनों का उद्देश्य विभिन्न अपराधों और उनकी सजाओं को परिभाषित कर देश में आपराधिक न्याय प्रणाली को पूरी तरह से बदलना है. ये तीनों कानून पिछले साल 2023 में संसद के मानसून सत्र के दौरान पेश किए गए थे, जो अब देश में लागू किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें-लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के AIIMS में भर्ती  


1 जूलाई से कानून में होंगे ये बदलाव

1. FIR से लेकर कोर्ट के फैसले तक की सुनवाई पूरी तरह से ऑनलाइन होगी.

2.ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के बाद तीन दिन के अंदर ही FIR 2.ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के तीन के अंदर करनी होगी FIR दर्ज करने का प्रावधान 

3. सात साल से ज्यादा सजा वाले सभी अपराधों में फॉरेंसिक जांच अनिवार्य की जाएगी.

4. यौन उत्पीड़न के मामले में 7 दिनों के अंदर रिपोर्ट जमा करनी होगी.

5. कोर्ट में पहली सुनवाई से पहले 60 दिनों के अंदर आरोप तय किया जाने का प्रावधान.

6. आपराधिक मामलों में सुनवाई पूरी होने के 45 दिनों के अंदर करना होगा फैसला

7. भगोड़े अपराधियों को लेकर 90 दिनों के अंदर केस दायर करने का प्रावधान

8. आतंकवाद, मॉब लींच‍िंग और राष्‍ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले अपराधों के ल‍िए सजा को और सख्‍त बनाया गया.

9. नए कानून में अपराधी को दस साल तक की कैद और जुर्माने का प्रावधान होगा, जो बिना किसी इरादे के शादी का वादा करके धोखे से यौन संबंध बनाते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.

3 new criminal laws india new criminal laws new criminal laws india what is new criminal laws know about the new criminal law IPC CRPC