New Delhi Hot Seat: नई दिल्ली से सोमनाथ भारती बनाम बांसुरी स्वराज की जंग, कौन किस पर पड़ेगा भारी? 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Mar 31, 2024, 11:10 AM IST

नई दिल्ली सीट पर बांसुरी के सामने सोमनाथ भारती की चुनौती

New Delhi Hot Seat: नई दिल्ली लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने दो बार की सांसद मीनाक्षी लेखी का टिकट काट दिया है. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज यहां से उम्मीदवार हैं. 

नई दिल्ली लोकसभा सीट से इस बार का चुनाव रोचक रहने वाला है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में दिल्ली की 7 सीटों में से यह सबसे हाई प्रोफाइल सीट बन गई है. बीजेपी (BJP) ने यहां से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swraj) को मौका दिया है. दो बार यहां से सांसद रही मीनाक्षी लेखी का टिकट काट दिया है. आप ने यहां से विवादित नेता सोमनाथ भारती को उतारा है. उम्मीदवारी के ऐलान के साथ ही दोनों पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाने भी शुरू कर दिए हैं. 

बांसुरी स्वराज के लिए डेब्यू मैच
बांसुरी स्वराज का यह पहला चुनाव है, लेकिन राजनीति उनके लिए नई चीज नहीं है. मां सुषमा स्वराज के साथ वह पहले भी कई चुनावी सभाओं में रह चुकी हैं.  बीजेपी की लीगल सेल सह-संयोजक के तौर पर उनके पास राजनीतिक अनुभव है. संसदीय राजनीति में यह उनका डेब्यू मुकाबला जरूर है. बांसुरी टिकट मिलने के बाद से ही काफी सक्रिय हैं और लगातार क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रही हैं. माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी उनके लिए चुनाव प्रचार करने पहुंच सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफिले पर हमला 


दिल्ली में आप और कांग्रेस गठबंधन (INDIA Alliance) में चुनाव लड़ रही हैं और यहां की 7 में से 4 सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में गई है. हालांकि, पार्टी के सीनियर नेताओं की गैर-मौजूदगी में लोकसभा चुनाव लड़ने में आप के सामने कई चुनौतियां भी रहेंगी.

सोमनाथ भारती भी क्षेत्र में हैं सक्रिय 
आम आदमी पार्टी ने यहां से विवादित छवि वाले सोमनाथ भारती को टिकट दिया है. भारती इससे पहले विधायक रह चुके हैं और उन पर पत्नी के साथ घरेलू हिंसा का आरोप भी रहा है. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के जेल में रहते हुए आम आदमी पार्टी के नेता बार-बार बीजेपी और केंद्र सरकार पर बदले की कार्रवाई से काम करने का आरोप लगा रहे हैं. अब देखना यह है कि इस बार आप नेताओं की गिरफ्तारी से जनता वाकई सहानुभूति महसूस करती है या फिर सुषमा स्वराज की झलक देख उनकी बेटी पर भरोसा जताती है.  


यह भी पढ़ें: क्या रामलीला मैदान फिर बनेगा अरविंद केजरीवाल के लिए लकी?


डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.