New Noida: दिल्ली एनसीआर में बसाया जाएगा 'न्यू नोएडा', इंदौर-औरंगाबाद की तर्ज पर बसाई जाएगी टाउनशिप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 20, 2022, 11:41 AM IST

दिल्ली एनसीआर में बसाया जाएगा 'न्यू नोएडा'

New Noida News: ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि न्यू नोएडा के क्षेत्र को रेल एवं सड़क मार्ग के अलावा नोएडा हवाई अड्डे के जरिए वायु मार्ग से जोड़ा जाएगा.

डीएनए हिंदी: दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र (DNGIR) यानी 'न्यू नोएडा' को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा. नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि 'न्यू नोएडा' को नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एनआईसीडीसी) की इंदौर और औरंगाबाद टाउनशिप की तर्ज पर बसाया जाएगा और इस शहर में 41 प्रतिशत क्षेत्र उद्योग के लिए आरक्षित किया गया है. उन्होंने कहा कि ‘न्यू नोएडा’ को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा.

ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि दिल्ली के फिक्की सभागार में सोमवार को आयोजित ‘नोएडा स्टेक होल्डर्स मीट’ (नोएडा हितधारक बैठक) में योजना एवं वास्तुकला विद्यालय दिल्ली और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने न्यू नोएडा के बारे में गहन मंत्रणा की.

पढ़ें- काम करवाकर नहीं दी मजदूरी, पेट्रोल छिड़ककर फूंक दी घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज!

बैठक में बताया गया कि न्यू नोएडा के क्षेत्र को रेल एवं सड़क मार्ग के अलावा नोएडा हवाई अड्डे के जरिए वायु मार्ग से जोड़ा जाएगा. बैठक में बताया गया कि इस योजना की शुरुआत के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में आवासीय गतिविधियों को भी शामिल किया गया है यानी कर्मचारियों के लिए यहां सैकड़ों घरों का निर्माण कराया जाएगा, जो योजना को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे.

Video : कार में सीट बेल्ट लगाने के लिए पुलिस की अनोखी मुहिम

इनपुट- एजेंसी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

noida news noida news in hindi