डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश और बर्फबारी हो रही है. श्रीनगर में शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग में 2023 का स्वागत के लिए पहुंचे लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
श्रीनगर शहर में गुरुवार शाम को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग के हिल स्टेशनों पर नए साल का जश्न मनाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां होटल की बुकिंग फुल चल रही हैं.
Black Friday: पीएम मोदी की मां और फुटबॉलर पेले का निधन, ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट
नए साल पर सैलानियों की बहार
कश्मीर घाटी में नए साल पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. बर्फबारी और घाटी की खूबसूरती देखने के लिए पर्यटकों में अलग क्रेज देखने को मिल रहा है. कश्मीर घाटी में नए साल का जश्न धूम-धाम से मनाया जाता है. डल लेक पर भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.
Rishabh Pant Car Accident: क्रिकेटर ऋषभ पंत ने खुद बताया कैसे हुआ भयानक हादसा, 'आ गई थी झपकी और कार....'
कैसा है घाटी में तापमान?
IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.3, पहलगाम में माइनस 4.9 और गुलमर्ग में माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा. लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 6.2 और लेह में माइनस 10.2 रहा. जम्मू में 7.3, कटरा में 6.5, बटोटे में माइनस 0.5, बनिहाल में 0.8 और भद्रवाह में 1.8 न्यूनतम तापमान रहा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.