दाऊद, छोटा शकील और उसके गुर्गों पर NIA का एक्शन, इंटरनेशनल साजिश का खुलासा, क्या है पूरा मामला?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 05, 2022, 10:03 PM IST

ग्लोबल आतंकी है दाऊद इब्राहिम

NIA ने दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और उसके 3 गुर्गों के खिलाफ एक चार्जशीट दायर किया है. तीनों का एक इंटरनेशनल गठजोड़ सामने आया है.

डीएनए हिंदी: NIA ने भगोड़े माफिया दाऊद इब्राहिम, उसके करीबी छोटा शकील और गिरफ्तार किए गए तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुंबई की एक विशेष अदालत में शनिवार को चार्जशीट दाखिल की है. NIA के एक प्रवक्ता ने कहा कि चार्जशीट ग्लोबल टेररिस्ट नेटवर्क और डी-कंपनी से संबंधित एक मामले में दायर किया गया जो भारत में कई आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल है.

यह केस तीन फरवरी को पुलिस थाना एनआईए मुंबई में UAPA, महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम और IPC की अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज किया गया था. जिन तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है उनमें आरिफ अबुबकर शेख, शब्बीर अबुबकर शेख और मोहम्मद सलीम कुरैशी शामिल हैं. ये सभी मुंबई के रहने वाले हैं.

Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस ने किया बड़ा खुलासा, 'बदले की आग में गिराई थी Uddhav Thackeray की सरकार'

क्या है इंटरनेशनल साजिश का पूरा मामला?

NIA ने कहा है कि जांच से पता चला है कि आरोपी एक आतंकवादी गिरोह और एक संगठित अपराध गिरोह डी-कंपनी के सदस्य हैं और उन्होंने कई गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देकर गिरोह की आपराधिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने की साजिश रची.

सुकेश चंद्रशेखर का एक और लेटर बम- केजरीवाल पर लगाया 50 करोड़ लेने का आरोप  

NIA ने कहा है कि साजिश को आगे बढ़ाने को लेकर उन्होंने लोगों को धमकाकर भारी मात्रा में पैसों की उगाही की. जबरन वसूली से जुटाई गई रकम डी-कंपनी के लिए थी और दूसरे आतंकी तक यह रकम पहुंचाई जा रही थी. यह भारत की सुरक्षा को खतरे में डालने के इरादे से और आम जनता के मन में आतंक पैदा करने के लिए था.

गुजरात में कांग्रेस को 5 सीटों पर सिमटा रहे केजरीवाल, दावे में कितनी है सच्चाई, कितनी मजबूत है AAP?

इंटरनेशनल फंडिंग का एंगल आया सामने

NIA ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि यह भी पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी व्यक्तियों को हवाला चैनल के जरिए, विदेश में मौजूद फरार और वॉन्टेड अपराधियों से भारी मात्रा में फंडिंग मिली थी. लोगों के मन में आतंक का खौफ पैदा करने के पैसे मुंबई और भारत के दूसरे हिस्सों में भेजे गए. इनका इस्तेमाल आतंकवादी और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए हुआ. जांच एजेंसी ने यह भी कहा है कि जो रकम आतंक के कारोबार से जुटाई गई थी, वह आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई थी. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Dawood ibrahim Chhota Shakeel NIA Global terrorist Pakistan Arif Abubakar