नाइजीरिया में एक फ्यूल टैंकर बीच रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद उसमें से तेल चुराने के लिए लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया था. लोग बड़ी संख्या में टैंकर से तेल निकालने लगे, तभी उस तेल टैंकर में एक बड़ा धमाका हो गया. इस धमाके में 94 लोगों की मौत हो गई. ये घटना उत्तरी नाइजीरिया के जिगावा राज्य की है.
घायलों को कराया स्थानीय अस्पताल में भर्ती
इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने सीएनएन न्यूज जानकारी दी. ये घटना स्थानीय समयानुसार मंगलवार की देर शाम को हुई थी. इस धमाके में कई लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दुख का माहौल छा गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.