Nirmala Sitharaman ने तिरुपति के मंदिर में किया पूजन, तीन दिन के अध्यात्मिक दौरे पर हैं वित्त मंत्री

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 20, 2022, 11:52 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की यात्रा के दौरान उनके साथ आंध्र प्रदेश के वित्तमंत्री भी मौजूद थे.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को तिरुपति (Tirupati) के श्री पद्मावती देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि निर्मला सीतारमण बुधवार दोपहर अपने परिवार के साथ तीन दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर तिरुपति पहुंचीं हैं. इस दौरान आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुगना राजेंद्रनाथ रेड्डी और अन्य अधिकारी भी सीतारमण के साथ पद्मावती मंदिर गए.

पद्मावती मंदिर जाने से पहले सीतारमण ने तिरुपति से 70 किलोमीटर दूर कनिपकम में स्थित श्री वरसिद्धि विनायक मंदिर में मत्था टेका. इसके बाद वह भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध पहाड़ी निवास तिरुमला पहुंचीं. अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्री बृहस्पतिवार सुबह भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर जाएंगी और वहां पूजा-अर्चना करेंगी. 

पढ़ें- दत्तात्रेय होसबले बोले- जब भगवान राम और महाराणा प्रताप ने छोड़ दिया जातिवाद तो हम कौन हैं

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अपनी तीन दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा समाप्त करने से पहले सीतारमण तिरुपति से 40 किलोमीटर दूर श्री कालहस्ती में भगवान शिव के प्राचीन मंदिर श्री वायुलिंगेश्वर में भी पूजा-अर्चना करेंगी. इस दौरान भी उके साथ राज्य के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें- जनसंख्या नियंत्रण पर बोले ओवैसी- मुसलमान करते हैं कंडोम का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल

आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिका में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बयान में यह कहा था कि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर नहीं हो रहा है बल्कि वैश्विक स्तर पर अर्थव्यस्थाओं के बीच डॉलर की पकड़ मजबूत हो रही है. उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था और इस मामले में उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब ट्रोल किया था. वहीं विपक्षी दल एक वित्त मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल को खराब बताने लगे थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

nirmala sitharaman Tirupati temple