डीएनए हिंदी: मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर राहुल गांधी लगातार सरकार को घेर रहे हैं जबकि बीजेपी भी पलटवार का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि उनमें और किसी बच्चे में कोई फर्क नहीं है. आज कल संसद सदस्यता जाने के बाद वह नहीं हैं तो उनके बिना मजा नहीं आ रहा. उन्होंने मणिपुर के सवाल पर कहा कि देश को बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है. कांग्रेस को अपनी चिंता करनी चाहिए कि कभी 400 सदस्यों वाली पार्टी आज 40 पर सिमट गई है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है लेकिन विपक्षी दल सिर्फ हंगामा कर रहे हैं.
राहुल गांधी के ट्वीट का भी उड़ाया मजाक
मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए राहुल गांधी ने लगातार कई ट्वीट किए हैं. उनके ट्वीट का मजाक उड़ाते हुए निशिकांत दुबे ने कहा, 'उनमें और एक बच्चे में कोई फर्क नहीं है. उनके बिना मजा नहीं आता. अगर वह ट्वीट नहीं करेंगे तो लोगों को हंसने के लिए कुछ नहीं मिलेगा.' दुबे यहीं नहीं रुके और फिर कहा कि बच्चों के बिना जैसे घर-परिवार सूना लगता है वैसे ही राहुल गांधी के बिना संसद आज कल सूना लगने लगा है.
.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में आज मणिपुर हिंसा पर सुनवाई, केंद्र सरकार ने CBI को सौंपी जांच, जानें हलफनामे में क्या कहा
उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी ट्वीट नहीं करेंगे तो देश के लोगों का मनोरंजन कैसे होगा. अगर वह ट्वीट नहीं करेंगे तो लोगों को हंसने के लिए कुछ नहीं मिलेगा. वह अब पूरे देश के लिए सिर्फ हंसी के पात्र हैं और कुछ नहीं हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके बयान को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता है और इसलिए राहुल गांधी क्या कह रहे हैं इसको सीरियसली लेने की कोई जरूरत नहीं है.
मणिपुर पर हर सवाल का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है
निशिकांत दुबे ने मणिपुर हिंसा पर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि देश को और मणिपुर की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है. देश ने पीएम मोदी को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा चाहती है और गृहमंत्री खुद हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं. यह विपक्षी दल हैं जो चर्चा नहीं चाहते हैं और एक गंभीर मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार को भी दोनों संदन में जमकर हंगामा हुआ है जिसके बाद राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: क्या अब भी जल रहा है मणिपुर? पढ़ें केंद्र का जवाब
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.