शाम को होटल ढूंढते हैं नितिन गडकरी, खाने का है शौक फिर भी कम कर लिया वजन, जानिए कैसे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 09, 2022, 04:26 PM IST

Nitin Gadkari कई बार यह कह चुके हैं कि वे दिल्ली से ज्यादा महाराष्ट्र में रहना पसंद करते हैं, यहां वे रास्ते तक भटक जाते हैं.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की कैबिनेट में कुछ ऐसे मंत्री हैं जो कि खूब चर्चा में रहते हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में एक नाम ट्रांसपोर्ट मंत्रालय संभाल रहे नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का भी हैं. उन्होंने अब एक कार्यक्रम के दौरान बताया है कि वे खाने के बहुत ज्यादा शौकीन हैं लेकिन वह अपनी फिटनेस पर भी कुछ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि फिटनेस के लिए वह अपने खाने के शौक से समझौता नहीं करेंगे. नितिन गडकरी ने बताया है कि उन्होंने अपना वजन 135 किलो से घटाकर 89 किलो कर लिया है.

नितिन गडकरी ने बताया है कि वे खाने-पीने के बहुत ज्यादा शौकीन हैं और 7 बजे के बाद शाम को किस होटल में जाना है यही सोचते रहते हैं. उन्होंने बताया है कि वह यह सोचते हैं कि किस होटल में जाकर क्या खाना है. अहम बात यह है कि इस दौरान ही नितिन गडकरी ने यह भी खुलासा किया है कि वह अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था तो उस दौरान ही उन्होंने प्राणायाम सीखा था और वे अब रोजाना प्राणायाम करते हैं. 

मोदी सरकार ने क्यों बंद की MANF योजना? क्या अल्पसंख्यक छात्रों के लिए है ये बड़ा झटका

फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं गडकरी

नितिन गडकरी ने बताया है कि प्राणायाम के बाद वे योग और अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करते हैं जिसके चलते उनका वजन भी घटा है और उनकी एनर्जी में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा है कि वह खाने की अलग-अलग चीजें ट्राइ करते हैं लेकिन अब उनके खाने की क्वांटिटी पहले से कम हो गई है. उन्होंने बताया है कि इन कामों के जरिए ही उन्होंने अपना वजन 135 किलो से घटाकर 89 किलो कर लिया है. गडकरी ने अपील की है कि लोग अब अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दें जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा हो.

खाने पीने के बेहद शौकीन हैं नितिन गडकरी

बता दें कि नितिन गडकरी को खान-पान का भी खूब शौक है. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बताया है कि वे दिल्ली में यह देखते हैं कि दिल्ली में कितने मैक्सिकन होटल हैं औऱ कितने चाइनीज होटल हैं. उन्हें बताया है कि वे दिल्ली कई होटलों में घूमकर आए हैं और उन्हें पता है कि कहां कैसा खाना मिलता है.

क्या गुजरात में कांग्रेस की शर्मनाक हार के लिए राहुल गांधी हैं जिम्मेदार?

देश को प्रदूषण मुक्त करना चाहते हैं गडकरी

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि दिल्ली का प्रदूषण बेहद खराब है. उद्योग और ट्रांसपोर्ट के कारण ही सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है. इसके अलावा प्रदूषण और पर्यावरण की एक अहम वजह पराली का जलाना भी है. इसके साथ ही नितिन गडकरी ने कहा है कि वे अगले 5 साल के अंदर दिल्ली का प्रदूषण खत्म करना चाहते हैं और वे पूरे देश को प्रदूषण मुक्त करने पर काम करना चाहते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.