नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, सुबह से 3 बार कॉल, नागपुर में बढ़ाई गई सिक्योरिटी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 14, 2023, 03:12 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी. (फोटो क्रेडिट- फेसबुक/nitingadkary)

Nitin Gadkari: नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय पर जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके जनसंपर्क कार्यालय पर बार-बार धमकी भरे फोन आ रहे हैं. फोन करने वाला शख्स भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता को खत्म करने की धमकी दे रहा है. जैसे ही यह मामला महाराष्ट्र पुलिस के संज्ञान में आया, पुलिस हरकत में आ गई. कई खुफिया एजेंसियों की भी इस मामले पर नजर है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में फोन करके शख्स ने धमकी दी है. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई. जिस नंबर से कॉल आया है, उसकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है.

पीरियड्स की वजह से कम नहीं होगी अंटेंडेस, कोचिन यूनिवर्सिटी देगी 2 प्रतिशत की छूट

फोन करने वाले शख्स की तलाश में जुटी महाराष्ट्र पुलिस

महाराष्ट्र पुलिस ने कहा है कि नितिन गडकरी फोन पर जान से मारने धमकी मिली है. पुलिस टीम नागपुर पहुंच गई है. पुलिस कॉल करने वाले की लोकेशन ट्रेस कर रही है. दोषी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.