डीएनए हिंदी: आज केंद्रीय मंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से मुलाकात की. राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री होने के चलते गडकरी ने अमिताभ बच्चन से सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर समर्थन मांगा है. इस अभियान का मूल उद्देश्य सड़कों पर लापरवाही न करने के लिए जागरुकता फैलाने का है.
इस मुलाकात को लेकर नितिन गडकरी के दफ्तर ने भी ट्वीट किया है. इस ट्वीट में लिखा गया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आज मुंबई में बच्चन से मुलाकात की है. उसमें बताया गया है कि मंत्री ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन के लिए बच्चन का समर्थन मांगा है.
देश में डरावना है सड़क हादसों का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि देश में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ लहे हैं. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक भारत में प्रतिवर्ष करीब 80,000 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का 13 प्रतिशत है. ज्यादातर मामलों में, दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के चलते होती हैं या तो सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं इसलिए, सड़क सुरक्षा शिक्षा उतनी ही जरूरी है जितनी जीवित रहने के अन्य बुनियादी कौशल है.
भारतीय जवान बनेंगे Universal Soldier, लड़ाकू मशीन की तरह पड़ेंगे दुश्मन पर भारी, दिए गए ऐसे खास उपकरण
कई अभियानों में दिखे हैं अमिताभ
आपकों बता दें कि अमिताभ बच्चन इससे पहले भी केंद्र सरकार की योजनाओं और जागरूकता अभियानों में सक्रिय रहे हैं. इससे पहले वे गुजरात टूरिज्म के भी प्रचारक रहे थे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि जल्द ही अमिताभ अब सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाते नजर आएंगे. कोविड के दौर में भी वे अपनी आवाज के जरिए जागरूकता फैला रहे थे.
दवा कंपनी ने Dolo-650 के सुझाव के लिए डॉक्टरों को दिए 1,000 करोड़ रुपये के गिफ्ट, SC ने जताई हैरानी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस अभियान को लेकर बताया है कि मंत्रालय का उद्देश्य वर्तमान और संभावित सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने और हर साल सड़कों पर मारे गए और घायल लोगों की संख्या को कम करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.