Bihar News: क्या उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे नीतीश कुमार? बिहार के CM ने बताई 'मन की बात'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 11, 2022, 12:03 PM IST

Bihar Chief Minister Nitish Kumar

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी देश का उपराष्ट्रपति बनने की कोई इच्छा नहीं थी. उन्होंने भाजपा के नेता सुशील मोदी के आरोपों को पूरी तरह से फर्जी बताया है.

डीएनए हिंदी: बिहार में नई सरकार का गठन हो चुका है. नीतीश कुमार के एकबार फिर से राजद के साथ जाने के बाद भाजपा उनपर लगातार हमलावर है. राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के सीनियर नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार देश का उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. सुशील के इस बयान के बाद नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. नीतीश कुमार ने सुशील मोदी की इस टिप्पणी को पूरी तरह से बकवास बताया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, "आपने एक आदमी (सुशील मोदी) को यह कहते सुना कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था. क्या मजाक है! यह फर्जी है. मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी. क्या वे भूल गए कि हमारी पार्टी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में कितना समर्थन किया था?..उन्हें मेरे खिलाफ बात करने दो ताकि उन्हें फिर से पोजीशन मिल सके.

पढ़ें- 'PM नरेंद्र मोदी को महंगाई नहीं दिखती, अंधविश्वासी बातें करके देश को भटका रहे'

तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश पर साधा निशाना
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले उन्होंने भाजपा पर जद (यू) को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया और वह भ्रष्टाचार के मामले पर चुप हो गए जैसे कि लालू प्रसाद यादव के परिवार के भ्रष्टाचार के मामले अब बंद हो गए हैं और वे पवित्र' हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब भी नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं तो ऐसी बातें कहते हैं क्योंकि उनकी इच्छा उन्हें जनता के जनादेश के साथ विश्वासघात करने की प्रेरणा देती है.

पढ़ें- अंग्रेजों ने भारत से कितना लूटा था धन, आंकड़ा जानकर चौंक जाएंगे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Bihar Bihar News Nitish Kumar Vice President