Corruption पर पीएम मोदी ने घेरा तो बोले नीतीश कुमार- केंद्र में कौन क्या बोलता है, मैं ध्यान नहीं देता

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 02, 2022, 02:21 PM IST

पीएम मोदी के बयान पर नीतीश कुमार का पलटवार

Nitish Kumar vs Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार वाले बयान पर सवाल पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र में कोई क्या बोलता है वह उस पर ध्यान नहीं देते हैं.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा था कि भ्रष्ट लोगों के खिलाफ हो रही कार्रवाई की वजह से राष्ट्रीय राजनीति में नए तरह का ध्रुवीकरण हो रहा है. उन्होंने बिना नाम लिए ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की प्रधानमंत्री पद के लिए कथित दावेदारी पर निशाना साधा. इस बारे में जब नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि वह कई सालों से काम कर रहे हैं और केंद्र में कोई क्या बोलता है इस पर ध्यान ही नहीं देते. हाल ही में तेलंगाना के सीएम केसीआर भी बिहार पहुंचे थे और उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और कहा था कि बीजेपी को हटाने के लिए सभी विपक्षी पार्टियां साथ आएंगी.

गुरुवार को पीएम मोदी ने कोच्चि में आयोजित एक जनसभा में कहा, 'मैंने 15 अगस्त को लालकिले से ऐलान किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का समय आ गया है. हालांकि, हम देख हे हैं कि जैसे ही हमने भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, राष्ट्रीय स्तर एक नया ही राजनीतिक ध्रुवीकरण शुरू हो गया है. इन भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कई राजनीतिक गुट खुलेआम एक-दूसरे के साथ आकर एकता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- Padma Shri से सम्मानित कमला पुजारी को अस्पताल में जबरदस्ती नचाया

नीतीश कुमार बोले- भ्रष्टाचारियों को कोई नहीं बचा रहा
दूसरी तरफ, एनडीए गठबंधन से हाल ही में अलग होने वाले नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद का सपना देख रहे हैं. उनकी पार्टी खुलेआम प्रचार कर रही है कि मोदी का मुकाबला सिर्फ़ नीतीश ही कर सकते हैं. मोदी के बयान पर जब नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं पिछले कई सालों से काम कर रहा हूं. केंद्र में कोई क्या कहता है मैं उस पर ध्यान नहीं देता. भ्रष्टाचारियों को कोई नहीं बचा रहा है. उन्हें ये भी सोचना चाहिए कि दूसरे राज्यों में क्या हो रहा है.'

यह भी पढ़ें- Britain में सब्सिडी उड़ा रहे सांसद, बच्चों को नहीं मिल रहा खाना

अटल बिहारी वाजपेयी के बहाने नीतीश ने साधा निशाना
जेडीयू ऑफिस में लगे पोस्टर और प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर सवाल पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा, 'जब अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के प्रधानमंत्री थे, तब हमने उनके साथ किस तरह से काम किया, किस तरह से उन्होंने सबका ख्याल रखा. यहां पर भी बिहार के लोगों ने काम करने का मौका दिया, चाहे कोई भी साथ रहे. कोई भी रहे केंद्र में कुछ बोलते रहते हैं, हम उनपर ध्यान नहीं देते. चलिए निश्चिंत रहिए.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Nitish Kumar Narendra Modi cm nitish kumar Prime Minister narender modi