नीतीश कुमार का अपने ही मंत्रियों पर छापा, काम से गायब मिले कई मंत्री, अफसर भी थे नदारद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 26, 2023, 08:19 PM IST

CM Nitish Kumar

Nitish Kumar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक विकास भवन पहुंचे, जहां ऑफिस में कई मंत्री, अफसर और कर्मचारी नहीं दिखे. उन्होंने समय से ऑफिस आने के सख्त निर्देश दिए.

डीएनए हिंदी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार सुबह 9:30 बजे विकास भवन पहुंच गए. जहां उन्होंने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, मद्य निषेध विभाग, कृषि विभाग का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने देखा कि कई मंत्री और अफसर अपने दफ्तर से गायब थे. वहीं, मुख्यमंत्री के सचिवालय आने की खबर सुनते ही अफसरों के हाथ-पांव फूल गए. जिसके बाद अफसर और कर्मचारी भागकर अपने चेंबर में पहुंचने लगे. 

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले शिक्षा विभाग का निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर विभाग में मौजूद नहीं थे. ऐसे में सीएम ने शिक्षा मंत्री को फोन लगाकर ऑफिस में ना उपस्थित होने का कारण पूछा. जिस पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि वह ड्राइवर ना आने के कारण वह ऑफिस नहीं आए. बिहार सीएम ने उन्हें ड्राइवर को सही समय बुलाने और सही समय पर ऑफिस आने के निर्देश दिए. बता दें कि शिक्षा विभाग के पर मुख्य सचिव के के पाठक भी विभाग में मौजूद नहीं थे.

ये भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन की हार्ट अटैक के बाद सर्जरी, वाजपेयी ने फिल्मी हीरो बनने से रोककर बनाया था केंद्रीय मंत्री

स्वास्थ्य विभाग में भी मौजूद नहीं था कोई अफसर

शिक्षा विभाग में जांच के बाद सीएम नीतीश कुमार स्वास्थ्य विभाग पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया. जहां उन्हें पता चला कि स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पटना से बाहर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 बजे विकास भवन से निकलकर विश्वेश्वरैया भवन पहुंच गए. इस दौरान कुछ अधिकारियों को छोड़कर बाकी के अधिकारी और कर्मचारी भी समय से कार्यालय नहीं पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कई विभागों का दौरा किया, इसके साथ सभी विभागों में मंत्रियों के चेंबर में भी गए, जहां ज्यादातर मंत्री चेंबर से गायब थे. 

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ राम मंदिर का इंतजार, इस तारीख को अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को दिए सख्त निर्देश

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम हर जगह घूम रहे हैं. मंत्रियों और अफसर को 9:30 बजे से पहले पहुंचना होगा, हम जांच कर रहे हैं कि वे समय पर आ रहे है या नहीं. अगर वहां कोई नहीं है तो हम आपसे समय पर आने के लिए कह रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे निरीक्षण के दौरान जो लोग अनुपस्थित पाए गए, उनसे अनुपस्थिति का कारण पूछा गया. उन्होंने कहा कि साल 2008 से 2013 तक वह नियमित रूप से सुबह 9:30 बजे मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंच जाते थे. उन्होंने कहा कि मैंने अब नियमित तौर पर सरकारी कार्यालय का दौरा करने का फैसला किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Nitish Kumar nitish kumar news bihar government bihar news in hindi Bihar News