Shrikant Tyagi की पत्नी दबंगई पर उतरीं, सोसायटी में फिर से लगवा दिए उखाड़े गए पेड़

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 01, 2022, 11:45 AM IST

अनु त्यागी ने फिर से लगवा दिए पेड़

Shrikant Tyagi Wife: श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने नोएडा अथॉरिटी की ओर से उखाड़े गए पेड़ों को एक बार फिर से अपने घर के बाहर लगवा दिया.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Grand Omaxe Society) का झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जेल जा चुके श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के घर के बाहर पेड़ का मामला ज्यादा तूल पकड़ने लगा है. शुक्रवार को नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की टीम ने चार बुलडोजर के साथ इस सोसायटी में 16 अवैध निर्माणों को तोड़ा था. इस टीम ने श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर लगे पाम ट्री के 10 पेड़ भी उखाड़ दिए थे. अब श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने रात में ही एक बार फिर से ये पेड़ लगवा दिए हैं. 

श्रीकांत त्यागी की पत्नी बार-बार पेड़ लगाकर यह दिखा रही हैं कि चाहे जो हो जाए, वह पीछे हटने वाली नहीं हैं. आपको बता दें कि इन्हीं पेड़ों को लगाने के चलते पूरा विवाद हुआ था. पेड़ को लेकर हुई बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. इस वीडियो में श्रीकांत त्यागी ने महिला से बदसलूकी और गाली-गलौच की थी.

यह भी पढ़ें- 'मरने के बाद भी खत्म नहीं होता निजता का अधिकार', जानिए हाई कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा

जमकर गरजा बुलडोजर, फिर भी नहीं माने लोग
शुक्रवार को नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर चला. अधिकारियों ने करीब 6.30 घंटे तक कार्रवाई की. चार बुलडोजर और चार डंपर देखकर सोसायटी के लोगों ने विरोध किया, सरकार के खिलाफ नारे लगाए लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं रुकी. कुछ महिलाएं अधिकारियों के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं. श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर लगे 17 पाम ट्री में से 12 पेड़ उखाड़कर फेंक दिए गए. इसके अलावा 16 फ्लैट ओनर्स के अवैध निर्माण भी बुलडोजर से ढहा दिए गए.

यह भी पढ़ें- PFI के टारगेट पर केरल RSS के टॉप 5 नेता, मिली 'हाई लेवल' सिक्योरिटी

अधिकारियों के लौटने के बाद रात में अनु त्यागी ने उखाड़े गए पेड़ों को फिर से लगवा दिया. सोसायटी में 132 फ्लैट मालिकों को अवैध निर्माण हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था लेकिन इसके बाद भी लोगों ने अवैध निर्माण नहीं हटाए. श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने बिल्डर का दिया एनओसी भी दिखाया लेकिन अधिकारी नहीं माने। अलेक्जेंडर टावर में बाउंड्रीवॉल को भी तोड़ा गया. यहां अवैध रूप से लगाए गए पेड़ भी हटवा दिए गए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.