Fire News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-74 में स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में मंगलवार रात लगभग 3 बजे एक भयंकर आग लग गई. इस घटना में एक इलेक्ट्रिशियन की जलकर मौत हो गई. आग ने तेजी से बैंक्वेट हॉल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया.
रेस्क्यू ऑपरेशन
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. बैंक्वेट हॉल का बड़ा आकार होने के कारण अग्निशामकों को आग पर काबू पाने में काफी समस्या हुई. गौतमबुद्ध नगर के DCP और CFO भी घटनास्थल पर मौजूद रहे. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर कंट्रोल पाया. DCP नोएडा, रामबदन सिं के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. संबंधित अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. इस आग ने बैंक्वेट हॉल का अधिकांश हिस्सा जलाकर खाक कर दिया है, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- उमा भारती के रिश्वत लेने वाले वीडियो का क्या है सच? मामला दर्ज कर अधिकारी ने दी सही जानकारी
ऐसी ही एक घटना और हुई
हाल ही में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मंत्रा सोसायटी में भी एक फ्लैट में आग लगने की घटना सामने आई. उस समय फ्लैट में रहने वाला परिवार किसी कार्यक्रम के लिए बाहर गया हुआ था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई. आग मंदिर के दीये से लगी थी.फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.