डीएनए हिंदी: करोड़ों की जायदाद के लिए नोएडा के मनीष ने अपनी ही बहन कौ मौत के घाट उतार दिया. मनीष को जायदाद का ऐसा लालच था कि उसे अपनी पत्नी और उसके अफेयर से भी दिक्कत नहीं थी. पैसे के लिए बहन को रास्ते से हटाने का पूरा प्लान उसने पत्नी शिखा और उसके बॉयफ्रेंड पवन के साथ मिलकर बनाया. गला दबाकर मनीषा की हत्या करने के बाद उसकी लाश को सूटकेस में भरकर ले गए और बागपत के पास सूटकेस जलाकर भाग आए. पुलिस ने यह खौफनाक हत्याकांड सुलझा लिया है. मृतक के गायब होने की खबर सबसे पहले उसके चचेरे भाई ने पुलिस को दी थी. इसके बाद सीसीटीवी जांच और कॉल डिटेल्स से पूरी साजिश खुलकर सामने आ गई. इस मामले में भाई और भाभी अरेस्ट हो गए हैं जबकि भाभी का प्रेमी पवन फरार है.
बागपत के पास एक गांव में पिछले सप्ताह पुलिस को एक अधजली लाश मिली थी. जांच में पता चला कि लाश नोएडा निवासी मनीषा का है. मनीषा के दादा सैदपुर गांव के पूर्व प्रधान चरण सिंह थे और यह परिवार क्षेत्र के प्रतिष्ठित और पैसे वाले परिवारों में शुमार है. इधर मनीषा को घर में नहीं देखकर उसके चचेरे भाई ने नोएडा के सेक्टर 39 पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना की जांच शुरू हुई तो कड़ियां मिलती गईं और आखिरकार साजिश की पोल खुल गई.
यह भी पढ़ें: जमानत मिली तो शरीर में लगा दिया GPS ट्रैकर, समझें J&K पुलिस का प्लान
भाभी के अफेयर की लग गई थी मनीषा को भनक
पुलिस की जांच में पता चला है कि मनीषा की भाभी शिखा का अफेयर पिछले कई सालों से पवन के साथ चल रहा था. जब मनीषा को यह बात पता चली तो उसने अपने भाई को सारी बात बता दी. हालांकि, पत्नी के अफेयर से ज्यादा भाई को करोड़ों की जायदाद की परवाह थी. मनीषा को परिवार की तरफ से करोड़ों की संपत्ति मिली थी और भाई इसके खिलाफ था. इसके बाद भाभी ने भाई को भड़काया और उसे रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर पूरी साजिश रची.
सीसीटीवी फुटेज से खुली हत्या की साजिश
पुलिस ने जहां लाश फेंका गया था उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें एक संदिग्ध कार मिली थी जिसे ट्रेस किया गया. इसके बाद पूछताछ में मनीष और उसकी पत्नी शिखा के बार-बार बयान बदलने से भी पुलिस को शक हुआ. जब कॉल डिटेल्स खंगाले गए और मोबाइल लोकेशन चेक की गई तो सारी पोल खुल गई. सख्ती से पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. परिवार के सदस्यों के लिए यह दोहरा सदमा है क्योंकि अपनी बेटी का हत्यारा बेटा और बहू ही हैं.
यह भी पढ़ें: Odd Even Scheme क्या है? दिल्ली में गाड़ियों के नंबर से कैसे कम होगा प्रदूषण?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.