Noida News: चार्ज पर लगी बैटरी फटने से भड़की आग, तीन बच्चियों की जिंदा जलकर हुई मौत, पिता की हालत गंभीर

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Jul 31, 2024, 09:43 AM IST

नोएडा में चार्ज पर लगी बैटरी फटने से तीन बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस दौरान आग में बचाने कूदा पिता भी बुरी तरह से झुलस गया. बैटरी फटने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

बुधवार सुबह नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, एक घर में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. उनको बचने में पिता भी झुलस गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की वजह से चार्ज पर लगी बैटरी में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की पल भर में तीन मासूमों की जान चली गई. घटना के समय पूरा परिवार सो रहा था. 

पिता की हालत गंभीर 
आग लगने के दौरान बच्चियां बेड पर सो रहीं थी. पिता ने बच्चियों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं की वह खुद बेहोश होकर वहीं गिर गया. घटना सेक्टर-8 स्थित जेजे कॉलोनी की है. दौलत राम को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. बता दें कि आग इतनी भीषण थी की घर का सारा सामन जलकर राख हो गया है.


ये भी पढ़ें-Hyderabad Rape Case: दर्द में बदली नौकरी की खुशी, महिला ने रखी पार्टी, दोस्तों ने मिलकर किया गैंगरेप  


पुलिस ने दी जानकारी
डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 4 बजे हुई. आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी. दमकल की 2 गाड़ियों ने 10 मिनट पर आग पर काबू पा लिया, लेकिन बच्चियों की जान नहीं बचा पाए.  हादसे के दौरान बच्चियां बेड पर सो रहीं थीं, जबकि पिता दौलत राम जमीन पर सो रहे थे और मां मीनू कमरे के बाहर सो रही थी. बच्चियों की उम्र 5 सो 10 साल के बीच बताई जा रही है. 

 

ई रिक्शा की बैटरी में लगी आग 
बताया जा रहा है कि दौलत राम ई-रिक्शा चलाता है. इसी की बैटरी कमरे में चार्जिंग के दौरान फट गई. शॉर्ट सर्किट की वजह से ये दर्दनाक हादसा हो गया. आग इतनी तेज फैली कि सो रहे परिवार को भनक तक नहीं लगी, पिता को जब तक आभास हुआ तब तक पूरा कमरा आग की लपटों से घिर चुका था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.