Noida: 4 साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में बड़ी कार्रवाई, क्लास टीचर समेत दो सलाखों के पीछे

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 18, 2024, 08:16 AM IST

Noida

नोएडा के प्राइवेट स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आइए जानते है पूरा मामला

यूपी के नोएडा शहर के एक प्राइवेट स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ यौन उत्पीड़न पर नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्‍कूल कार्यालय प्रशासक दयामय महतो और क्‍लास टीचर मधु मेनघानी को अरेस्‍ट कर लिया. पुलिस की ओर से कहा गया है कि इन दोनों पर मामला दबाने का आरोप है. 

मुख्य आरोपी को पहले ही कर चुकी है अरेस्ट
इन दोनों को नोएडा की सेक्टर 20 थाने की पुलिस गुरूवार रात गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं इस केस मुख्य आरोपी नित्यानंद  सरकार को अरेस्‍ट करके जेल भेज चुकी है. बच्ची की मां ने बताया है कि मेरी बच्ची की उम्र 3 साल 7 महीने है. वह बहुत बुरी तरह से डरी हुई है. जब भी उससे स्कूल की बात करते है वो तेज रोना शुरू कर देती है. 

घटना को दबाने की कोशिश
गुरुवार को बच्‍ची की मां ने बताया कि आरोपी सफाई कर्मचारी ने उनकी बेटी से दो तीन बार यौन उत्‍पीड़न किया था. इस घटना को स्‍कूल प्रशासन ने दबाने की कोशिश भी की. बता दें कि बच्ची प्री नर्सरी की कक्षा में पढ़ती है. 

डॉक्टर के पास से चला पता
घटना 7 अक्टूबर की है जब बच्ची स्कूल से आई तो उसके पेट में बहुत तेज दर्द होने लगा, बच्ची कुछ नहीं बोल पा रही थी. रात करीब 8 बजे उससे पेट के साथ-साथ प्राइवेट पार्ट में भी दर्द की बात कहीं. उसके माता पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां उन्हे मामले का पता चला. 


यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: सपा ने मीरापुर सीट से उम्मीदवार का किया ऐलान, जानें किसे बनाया प्रत्याशी


बच्ची ने बताया सच
पेरेंट्स ने जब बच्ची को आइसक्रीम दिलाने के बहाने से बाहर लेकर आए और पूछा तो बच्ची ने बताया की स्कूल में खाना देने वाले अंकल मेडिकल रूम मे ले जाकर कुछ चुभोया है. जब बच्ची दर्द से रोने लगी तो एक मैडम ने दरवाजा खटखटाया। तभी आरोपी खिड़की से कूदकर वहां से फरार हो गया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.