Twin Tower Demolition: भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला, भूपेंद्र चौधरी ने कह दी बड़ी बात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 29, 2022, 09:11 AM IST

Noida Twin Tower Demolition

Twin Tower Noida: भूपेंद्र चौधरी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि समाजवादी पार्टी हमेशा माफिया को संरक्षण देती रही है, लेकिन यह भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी कानूनी कार्रवाई कर रही है.

डीएनए हिंदी: नोएडा में ट्विन टावर को रविवार को गिराए जाने के कुछ घंटों बाद भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर इस परियोजना को शुरू करने की अनुमति देने का आरोप लगाया. नवनियुक्त उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी को नोएडा में 'भ्रष्टाचार के टावर' की अनुमति देने के लिए दोषी ठहराया. रविवार को देर रात दिए बयान में चौधरी ने कहा, "अखिलेश यादव और उस समय के हर अधिकारी को इस तरह के अवैध निर्माण पर जवाब देना चाहिए और मुझे यकीन है कि ये सभी अवैध निर्माण तत्कालीन सरकार के संरक्षण में हैं."

भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "जिस तरह से लोग अवैध रूप से संपत्ति और कमाई का ऐसा अवैध निर्माण करते हैं, उनके लिए एक संदेश है कि सरकार सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. विध्वंस की कार्रवाई एक अच्छा संदेश है और हमें इससे सबक लेना चाहिए." उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार ऐसे सभी अवैध अतिक्रमण स्थलों पर कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- ब्लास्ट के बाद अब ब्लैक बॉक्स खोलेगा ट्विन टावर के अंदर का राज, वैज्ञानिकों ने की खास तैयारी

उन्होंने आगे कहा, "भाजपा और हमारे देश के प्रधानमंत्री का संकल्प है कि किसी भी अवैध काम की रक्षा नहीं की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम ऐसे सभी अवैध अतिक्रमण कार्यो और अवैध इमारतों पर कार्रवाई कर रहे हैं, क्योंकि बाबा का बुलडोजर चल रहा है. "

पढ़ें- आखिर क्यों गिराए जा रहे हैं सुपरटेक ट्विन टावर, मंजूरी से लेकर कोर्ट के आदेश तक, जानें क्या है पूरा मामला

भूपेंद्र चौधरी ने सपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि समाजवादी पार्टी हमेशा माफिया को संरक्षण देती रही है, लेकिन यह भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी कानूनी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा, "घर बनाना एक व्यक्ति का सपना होता है और हम उस सपने को कहीं नष्ट कर रहे हैं, सरकार और संवैधानिक संस्थाओं को इस पर बहुत गंभीरता से काम करना चाहिए. यह निश्चित रूप से माना जाना चाहिए कि जो व्यक्ति जीवन में घर बनाने का सपना देखता है, उसका सपना भ्रष्टाचार के कारण 'ध्वस्त' हो जाता है."

इनपुट- IANS

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

samajwadi party noida twin tower bhupendra chaudhary