डीएनए हिंदी: Kerala News- पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों के बीच केरल में एक नए वायरस का हमला हुआ है. केरल के अर्नाकुलम जिले में सोमवार को एक स्कूल के 19 छात्र नोरोवायरस (Norovirus) से संक्रमित मिले हैं, जो एक बेहद संक्रामक गेस्ट्रोइंटेस्टिनल बीमारी (gastrointestinal illness) है. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के नोरोवायरस पॉजिटिव (Norovirus Positive) पाए जाने के बाद स्कूल में क्लास 1 से 5 तक की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में कर दी गई है. अर्नाकुलम जिला स्वास्थ्य विभाग ने इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के नए संक्रामक वायरस से पीड़ित मिलने को गंभीरता से लिया है और इस वायरस का फैलाव रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा रामायण और गीता का पाठ, टीचर सिखाएंगे 'राम राम'
क्या है नोरोवायरस
नोरो दरअसल कई वायरस का एक पूरा समूह होता है, जो एकसाथ शरीर पर हमला करते हैं. इसके चलते मरीज अचानक पेट से जुड़ी बीमारियों (abdominal illness) से पीड़ित हो जाता है. इससे मरीज को बहुत ज्यादा उल्टियां और दस्त भी होने लगते हैं.
पढ़ें- Pakistan Crisis: कंगाल पाकिस्तान की संसद भी हुई ठप, इस छोटी सी वजह से तीन दिन पत्ता भी नहीं हिलेगा
मरीज दूसरे को दे सकता है संक्रमण
यह वायरस कचरे और खराब खाने के जरिये फैलता है. इससे संक्रमित मरीज की चपेट में आने वाले लोग भी संक्रमित हो जाते हैं. हालांकि नोरोवायरस की चपेट में आमतौर पर स्वस्थ व्यक्ति नहीं आते हैं, लेकिन यह छोटे बच्चों, बूढ़ों और किसी अन्य बीमारी से जूझ रहे लोगों को अपना निशाना बनाता है.
पढ़ें- Pakistan School Girls Viral Video: सोशल मीडिया पर छाया लाहौर का ये स्कूल, जानिए क्यों ट्रेंड हुआ लड़कियों का वीडियो
2021 में मिले थे केरल में पहली बार इसके केस
नोरोवायरस के मामले केरल में लगातार तीसरे साल मिल रहे हैं. इससे पहले जून, 2021 में अलाप्पुझा जिले में पहली बार नोरोवायरस संक्रमण रिपोर्ट किया गया था. उस समय अलाप्पुझा और उसके आसपास के गांवों में नोरोवायरस के कारण गंभीर डायरिया के करीब 950 केस रिपोर्ट किए गए थे. उस समय नोरोवायरस की लहर करीब डेढ़ महीने तक चली थी. पिछले साल जून में भी केरल के दो छात्रों में यह संक्रमण पाया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.