CUET UG 2024 Result: CUET UG 2024 की परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कैसे देखें स्कोर कार्ड

Written By सुमित तिवारी | Updated: Jul 28, 2024, 08:48 PM IST

CUET UG 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2024 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर स्कोर कार्ड सकते हैं.

CUET UG 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2024 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वो ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर स्कोर कार्ड सकते हैं.

रिजल्ट चेक करने या स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सुरक्षा पिन की जरूरत पड़ेगी. परीक्षा परिणाम जानने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - exam.nta.ac.in पर जाएं. उसके बाद हॉम पेज पर दिख रहे CUET UG परिणाम लिंक पर क्लिक करें. 

इसके बाद अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करें. लॉन करते ही आपको स्क्रीन पर परीक्षा परिणाम नजर आ जाएगा. अभ्यार्थी यहां से स्कोर कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Exclusive Interview 'कब्र तक रहूंगा कांग्रेस में,' सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद का क्या है 100 दिन का एजेंडा


बता दें कि, डीयू, जेएनयू और बीएचयू जैसे लगभग 250 विश्वविद्यालय इन परिणामों के आधार पर यह निर्णय लेंगे कि किन विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष के डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाए. CUET UG की ये परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.