हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) से गुजर रही एक बस में भीषण आगलगी की घटना हुई है. ये बस मथुरा से जालंधर जा रही थी. बस में कुल 60 लोग सवार थे. इस आग की घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है. घायलों को नूह के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. प्राप्त सूचना के अनुसार ये आगलगी की घटना देर रात लगभग 1:30 बजे हुई है. जानकारी के मुताबिक कि बस में यात्रा कर रहे अधिकतर लोग धार्मिक स्थानों का दर्शन करके वापस जा रहे थे, ये श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन से दर्शन करके वापस लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें: 4634 स्कूल के लिए बस 5 बम स्क्वॉयड, Delhi Police ने दी High Court को जानकारी
लुधियाना के लिए लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार इस आगलगी की घटना के शिकार हुए लोग पंजाब के लुधियाना रहने वाले हैं. दरअसल ये लोग मथुरा और वृंदावन दर्शन करने गए हुए थे, और दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे. फिलहाल पुलिस मौके पर पंहुच गई है. मामले को लेकर जांच और कार्रवाई की जा रही है. बस में कुल 60 यात्री मौजूद थे. इनमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे. देर रात बस में आग की सूचना प्राप्त होने के बाद फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर आग बुझाने पहुंचा. साथ ही आस-पास के ग्रामीण भी वहां पहुंचकर आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रहे थे. स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की लगातार कोशिशों के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया.
घायलों को देखने राज बब्बर जा रहे हैं अस्पताल
नूंह बस में आगलगी की घटना को लेकर कांग्रेस नेता और गुड़गांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी राज बब्बर ने कहा है कि 'एक बहुत ही दुखद घटना में 8 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है और कई तीर्थयात्री घायल हो गए हैं. मैं उन्हें देखने अस्पताल जा रहा हूं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.