डीएनए हिंदी: नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. देश ही नहीं दुनिया भर में इस पर हंगामा मचा हुआ है. कहीं हिंसा की घटनाएं हैं, कहीं विरोध प्रदर्शन और कहीं बयानबाजियों का दौर. ऐसे में एक सवाल अब यह भी उठ रहा है कि इस सबके बीच नूपुर शर्मा हैं कहां?
कहां हैं नूपुर शर्मा
सूत्रों के अनुसार बीजेपी से निष्कासित की जा चुकी पूर्व प्रवक्त नूपुर शर्मा इस विवाद के बाद से सामने नहीं आई हैं. वह कड़ी सुरक्षा में हैं. टिप्पणी को लेकर शुरू हुए विवाद की वजह से उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही थीं, इस वजह से उन्हें पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. आधिकारिक सूत्र के अनुसार नूपुर शर्मा और उनके परिवार को पुलिस सिक्योरिटी दी गई है.
यह भी पढ़ें- Prayagraj Violence: कौन है मास्टरमाइंड जावेद पंप, क्यों जुड़ा है नाम के साथ 'पंप'
मिल रही थीं जान से मारने की धमकी
नूपुर शर्मा से जुड़े विवाद के बाद से उन्हें जान से मारने, बलात्कार करने जैसी धमकियां मिल रही थीं. इसे लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया था. 27 मई को नूपुर ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा था, 'मुझे और मेरे परिवार को लगातार बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मैंने इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है ताकि मेरे या परिवार के साथ कोई अनहोनी होने की सूरत में इसे ध्यान रखा जाए... दिल्ली पुलिस ने भी यह सूचना पुख्ता की थी कि नूपुर शर्मा के खिलाफ FIR होने के बाद उन्हें सिक्योरिटी उपलब्ध कराई गई है.
ये भी पढ़ें- Nupur Sharma : कौन हैं नूपुर शर्मा जिनकी विवादित टिप्पणी की वजह से मचा है दुनिया भर में हंगामा
क्या था मामला
एक टीवी बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर नूपुर शर्मा ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से ही यह विवाद चल रहा है. इस पर कुछ मुस्लिम संगठन नाराज हो गए थे. देश भर के कई राज्यों में इसे लेकर हिंसक घटनाएं भी हुई हैं. कई जगह नूपुर के खिलाफ केस भी दर्ज कराए गए हैं. इस मामले में बीजेपी ने भी नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: कब और क्यों चलता है बुलडोजर, क्या हैं इससे जुड़े नियम, जानें पूरी डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.