Cyclone Dana: इस समय देश के पूर्वी इलाके में प्रलयकारी तूफान 'दाना' का आंतक शुरू है. चक्रवात देर रात 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के तट से टकराया है. इसके टकराने से प्रभावित राज्यों में भारी नुकसान की संभावना जाताई जा रही है. कई जगहों पर हवाओं की रफ्तार भी इतनी तेज है कि बड़े-बड़े दरगज पेड़ जड़ समेत उखड़ गए है.
1,600 महिलाओं ने दिया बच्चों को जन्म
प्रभावित इलाकों के लोगों के बीच इस तबाही को देखते हुए खौफ का माहौल बना हुआ है. ओडिशा में चक्रवात दाना के भयावह प्रकोप से पूरी जनता परेशान है. इसी बीच एक खुशी की खबर सामने आई है. प्रदेश के सीएम माझी ने कहा कि चक्रवात दाना के कारण स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित की गई 4,431 गर्भवती महिलाओं में से 1,600 ने बच्चे को जन्म दिया है.
मां और बच्चें दोनों ही शुरक्षित
राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क (आई एंड पीआर) विभाग ने बताया गया कि मां उन 4,431 गर्भवती महिलाओं में शामिल थी जिन्हें चक्रवात आश्रयों में ले जाया गया था. जहां मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. वहीं सीएम मांझी ने कहा है कि जोखिम भरे इलाकों से लगातार लोगों को शुरक्षित जगहों पर पहुचाया जा रहा हैं. राज्य सरकार ने शुरू में 10 लाख लोगों को निकालने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना, जो होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस, जानें कब लेंगे शपथ
इस तूफान की चपेट में आए राज्यों में रेल से लेकर सड़क परिवहन भी पूरी तरह से प्रभावित है. मौसम विभाग के अनुसार चल रही तेज हवाओं की रफ्तार भी 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस कठिन समय से उबरने के लिए केंद्र सरकार भी राज्य सरकारों की मदद करने के लिए तैयार है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.