मरीज ले जा रहा एंबुलेंस ड्राइवर रास्ते में पीने लगा शराब, स्ट्रेचर पर लेटे घायल को भी पिलाई

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 20, 2022, 07:30 PM IST

Drunk Ambulance Driver

Odisha Ambulance Driver: ओडिशा में एक एंबुलेंस ड्राइवर का वीडियो सामने आया है जिसमें वह स्ट्रेचर पर लेटे मरीज के साथ शराब पी रहा है.

डीएनए हिंदी: ओडिशा में एक शराबी एंबुलेंस ड्राइवर मिला है. खबरों के मुताबिक, मरीज को अस्पताल लेकर जा रहे एंबुलेंस ड्राइवर ने रास्ते में ही एंबुलेंस रोकी और शराब पीने लगा. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस ड्राइवर ने न सिर्फ़ खुद शराब पी बल्कि उसने मरीज को भी शराब पीने का ऑफर दिया. देखते ही देखते बीच सड़क पर मरीज और एंबुलेंस ड्राइवर जाम टकराने लगे. ड्राइवर ने कहा कि खुद मरीज ने ही शराब पीने की मांग की थी इसलिए उसने गाड़ी रोकी. एंबुलेंस में स्ट्रेचर पर लेटे मरीज के पैर में फ्रैक्टर हुआ था.

यह घटना ओडिशा के जगतसिंहपुर नगर की है. एंबुलेंस ड्राइवर ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में शराब पीने के लिए अपनी गाड़ी रोकी और अपने घायल यात्री को भी शराब की पेशकश की. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर ने तीर्तोल इलाके में एक हाइवे के किनारे अपनी गाड़ी खड़ी की थी. उसने खुद शराब पी और मरीज को भी शराब की पेशकश की. एम्बुलेंस चालक एक बार में अपनी शराब पी गया, जबकि एक पैर में प्लास्टर के साथ स्ट्रेचर पर लेटे हुए मरीज को धीरे-धीरे शराब पीते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें-  Morning Walk पर निकले बुजुर्ग को सांड ने पटका, अस्पताल पहुंचते ही हो गई मौत 

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
यह अजीबोगरीब घटना सोमवार को तब सामने आई, जब एंबुलेंस के पास खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जब चश्मदीदों ने शराब पीने को लेकर चालक का विरोध किया, तो उसने दावा किया कि मरीज ने खुद पीने के लिए कहा था. इस दौरान एंबुलेंस में एक महिला और एक बच्चा भी था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार से नाराज इमामों ने घेर लिया अरविंद केजरीवाल का घर, जानिए क्या है मामला

जगतसिंहपुर के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) डॉ क्षेत्रबासी दास ने कहा, 'चूंकि यह एक निजी एंबुलेंस थी, इसलिए हमारे पास कहने के लिए कुछ नहीं है लेकिन आरटीओ और संबंधित पुलिस थाने को दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.' घटना से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने घटना की जांच और एंबुलेंस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. तीर्तोल पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर दास ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है और प्राथमिकी दर्ज होने पर ही जांच शुरू की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.