Bhubaneswar News: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां 24 वर्षीय फार्मासिस्ट प्रद्युम्न कुमार दास ने दो गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी पत्नी सुभश्री को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर मार दिया. यह घटना भुवनेश्वर के भरतपुर इलाके की है. 28 अक्टूबर को प्रद्युम्न अपनी पत्नी को भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल लेकर गया, जहां उसने कहा कि सुभश्री ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है.
पुलिस के सामने आया नया मोड़
प्रद्युम्न की शिकायत के बाद पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो पुलिस को बड़ा झटका लगा. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला के गले और हाथों पर काले धब्बे थे. उसकी मौत एनेस्थीसिया के ओवरडोज के कारण हुई थी.
आरोपी ने जुर्म किया स्वीकार
पुलिस ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के बयान पर प्रद्युम्न को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान, उसने यह स्वीकार किया कि उसने अपनी दोनों प्रेमिकाओं के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है. प्रद्युम्न के अवैध संबंधों को लेकर उसकी पत्नी ने विरोध किया था, जिससे उनके बीच बहस हुई थी. पिछले आठ महीने से सुभश्री अपने मायके में रह रही थी.
ये भी पढ़ें- UP: मंगेतर के सामने पुलिस चौकी में सिपाही ने खुद को मारी गोली, 10 दिन बाद थी सगाई, जानें क्या है पूरा मामला
प्लानिंग से कि हत्या
28 अक्टूबर को प्रद्युम्न ने सुभश्री को अपनी प्रेमिका रोजी पात्रा के घर ले जाने का प्लान बनाया. रोज़ी और एजिटा भुइयां, जो दवाई की दुकान में काम करती हैं, ने एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लाने में कोई कठिनाई नहीं हुई. मौका पाकर दोनों ने सुभश्री को जबरदस्ती एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगा दिया. ओवरडोज के कारण सुभश्री की मौत हो गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.