डीएनए हिंदी: कुछ दिन पहले ही भीषण रेल हादसे से जूझने वाले ओडिशा में अब एक बस हादसा (Ganjam Bus Accident) हुआ है. ओडिशा के गंजम जिले में हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर मौजूद रहे प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो बसों की टक्कर की वजह से यह भीषण हादसा हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा रविवार देर रात को हुआ.
गंजम के जिला अधिकारी दिव्य ज्योति परिदा ने बताया, 'दो बसों के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई है. घायलों का इलाज कराने के लिए उन्हें MKCG मेडिकल कॉलेज, बेरहामपुर भेजा गया है. हादसे के मामले में जांच की जा रही है. हम घायलों की मदद और इलाज के लिए हर संभव कोशिस कर रही है.'
यह भी पढ़ें- विदेश से लौटते ही पीएम मोदी ने जे पी नड्डा से सबसे पहले क्या पूछा? बीजेपी नेताओं ने खुद ही बताया
मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलानहादसे के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने आधिकारिक बयान जारी किया है. इस बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के गंजम में हुए बस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है. साथ ही, उन्होंने हर मृतक के परिजन को 3 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. अधिकारियों ने बताया है कि यह हादसा डिगापहाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.