ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) मेघनाद पचेरी की दीवार में दरार दिखने लगी है. सेवादारों ने दीवार से गंदे पानी के रिसाव की शिकायत की है. पानी के रिसाव की वजह से मंदिर की दीवारों पर कुछ जगह शैवाल भी दिखने लगे हैं. मंदिर को किसी बड़े नुकसान से बचाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से मदद मांगी गई है. सरकार ने जल्द से जल्द सर्वे कराकर मंदिर की मरम्मत का आश्वासन दिया है.
दीवारों से गंदे पानी का रिसाव
ओडशा (Odisha) के जगन्नाथ पुरी मंदिर में दर्शन के लिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंदिर के रख-रखाव और संरक्षण के लिए कई तरह के सरकारी प्रयास किए जा रहे हैं. सेवादारों ने बताया कि गंदा पानी रिसर के अंदर आनंदबाजार से आ रहा है. मंदिर की दीवारों में आई दरार से यह गंदा पानी निकल रहा है. इसकी वजह से कुछ हिस्सों पर शैवाल भी नजर आने लगे हैं. एएसआई की एक टीम ने मंदिर का सर्वेक्षण किया है.
यह भी पढ़ें: Nawab Malik के घर में चुनाव से पहले मौत, ड्राइवर ने गलती से थार का एक्सीलेटर दबाया और...
एसजेटीए के अरविंद पाढ़ी ने कहा कि मेघनाद पचेरी मंदिर की सुरक्षा के लिए हम चिंतित हैं. उम्मीद है जल्द मरम्मत का काम हो जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.