सैकड़ों लोगों की कब्रगाह बनी हैं ट्रेन की ये बोगियां, प्राइवेट कंपनी ने नीलामी में खरीदा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 28, 2023, 10:21 AM IST

Coromandel Bogie Auction News Hindi

Odisha Rail Accident: पिछले दो जून को ओडिशा के बालेश्वर जिले में 3 ट्रेनें दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं थी. इस दर्दनाक हादसे में सैंकड़ों लोगों की जान चली गई थी.

डीएनए हिंदी: ओडिशा के बालासोर जिले में एक भीषण रेल दुर्घटना में सैंकड़ों लोग की जान चली गई थी. इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ आ गई थी. अब दर्दनाक रेल हादसे में क्षतिग्रस्त होने वाले कोरोमंडल एक्सप्रेस के इंजन एवं कोच को नीलाम किया गया है. 2 जून को हुए इस भीषण हादसे के बाद से कोरोमंडल एक्सप्रेस के इंजन और कोच के साथ यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के दो कोच बाहानगा रेलवे स्टेशन पर पड़े हुए हैं. आइए आपको बताते हैं कि हादसे का शिकार हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस के बोगी और इंजन को किस कंपनी ने खरीदा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बालेश्वर रेलवे स्टेशन के परिदर्शन पर आए दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रबंधक ने यह जानकारी दी है कि कंपनी अगले पांच दिसंबर तक सभी कोच एवं इंजन को स्टेशन से ले जाएगी. बाहानगा रेलवे स्टेशन पर पड़े कोच और इंजन की नीलामी की गई है. हावड़ा के मोहित स्टील कंपनी ने नीलामी से इसे ख़रीदा है. वहीं, पैसों की बात करें तो कंपनी ने इसे  3 करोड़ 82 लाख रूपये में खरीदा है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, सांस लेना मुहाल, कब तक रहेगा ऐसा हाल

कब तक कोच एवं इंजन ले जाएगी कंपनी 

बालेश्वर रेलवे स्टेशन के परिदर्शन पर आए दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रबंधक ने बताया कि कंपनी अगले पांच दिसम्बर तक सभी कोच एवं इंजन को स्टेशन से ले जाएगी. आपको बता दें कि इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. दो जून को ओडिशा के बालेश्वर जिले में 3 ट्रेनें दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं थी. यह दुर्घटना बाहनगा स्टेशन से दो किलोमीटर दूर पनपना के पास हुई, जहां शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गई थी.

ये भी पढ़ें:गाजा में युद्धविराम पर सयुंक्त राष्ट्र में मतदान, जानिए भारत ने समर्थन करने से क्यों किया इंकार

ट्रेन हादसे में गई थी सैंकड़ों की जान 

कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गई थी, इस बीच दूसरी लाइन पर सामने से आ रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई. जिसके बाद  दोनों ट्रेनों की की करीब 17 बोग‍ियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में 294 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे. हादसे पर राष्‍ट्रपत‍ि, प्रधानमंत्री से लेकर ओड‍िशा के मुख्‍यमंत्री ने दुख जताया था. इस भीषण हादसे की तस्वीरों ने सभी को झकझोर दिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए