Odisha Train Accident: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, अपनों की जानकारी लेने के लिए यहां करें कॉल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 02, 2023, 11:44 PM IST

odisha train accident 

Coromandel Express Train Accident: रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा इतना भयंकर था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए.

डीएनए हिंदी: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन एक  मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत हो गई. जबकि 350 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. इनमें से कुछ हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को सोरो सीएचसी, खांटापाड़ा पीएचसी और कोपालपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.

अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विशेष राहत सचिव सत्यव्रत साहू और राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ओडिशा आपदा त्वरित प्रतिक्रिया बल (ओडीआरएएफ) की चार टुकड़ियां, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टुकड़ियां और 60 एंबुलेंस घायलों को बचाने के काम में जुटी हैं. इस बीच सरकार ने अपने जानकारी लेने के लिए हेल्प लाइन नबंर्स जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें- Coromandel Express हादसे की दिल दहलाने वाली तस्वीरें आईं सामने, हेल्पलाइन नंबर जारी 

Emergency Helpline Numbers: इन नबंर पर करे कॉल

  • इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
  • हावड़ा: 033-26382217
  • खड़गपुर: 8972073925, 9332392339 
  • कोलकाता शालीमार: 9903370746
  • बालासोर: 8249591559, 7978418322
  • चेन्नई सेंट्रल रेलवे: 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.