डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. सड़क पर भरे पानी में करंट उतर आने से एक छोटा सा बच्चा उसी में फंस गया था. उसे करंट के ऐसे झटके लग रहे थे कि वह उठ भी नहीं पा रहा था. लोग तमाशबीन बनकर देख ही रहे थे कि एक बुजुर्ग की सूझबूझ और हिम्मत ने बच्चे की जान बचा ली. बुजुर्ग ने अपनी जान की भी परवाह नहीं की और सतर्कता दिखाते हुए बच्चे को बचा लिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस बुजुर्ग की जी खोलकर तारीफ कर रहा है.
मामला वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के हबीबपुरा इलाके का है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि गली में एक ठेले के पास बिजली का खंबा है और वहां पानी भरा हुआ है. इसी पाने में करंट आने से बच्चा वहीं गिर गया था और कोशिश करने के बावजूद उठ नहीं पा रहा था. बगल के लोगों ने बच्चे को देखा भी लेकिन करंट लगता देखकर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि बच्चे के पास जा सके.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में फिर लागू होगा GRAP, 1 अक्टूबर से नहीं चलेंगी ये चीजें
लकड़े के डंडे से बचाई जान
तभी वहां आए एक बुजुर्ग ने बच्चे को जैसे ही छुआ उन्हें जोर का करंट लगा. वह पीछे तो हटे लेकिन हिम्मत नहीं हारी. आसपास मौजूद लोगों ने ट्रैफिक रोक लिया और बुजुर्ग ने किसी से एक लकड़ी का डंडा मांगा. फिर वही डंडा बच्चे को पकड़ाने की कोशिश करने लगे. एक बार में बच्चा डंडे को सही से पकड़ नहीं पाया और वहीं रह गया.
यह भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थकों पर टूट पड़ी NIA, देशभर में दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी
दूसरी कोशिश में बच्चे ने भी जोर लगाया और उसने डंडा पकड़ लिया. डंडा पकड़ते ही बुजुर्ग ने बच्चे को पानी से बाहर खींच लिया और उसकी जान बच गई. बच्चा फिलहाल ठीक है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.